ETV Bharat / state

एक IAS ऐसा भी! दादी के देहांत के बाद भी ड्यूटी पर रहे तैनात, बने मिसाल

एसडीओ कुमार गौरव के दादी की शनिवार को देहांत हो गया. ये सूचना मिलने के बाद भी वो अपने घर नहीं गए. सीतामढ़ी में रहकर बाहर से पहुंचे लोगों की स्क्रीनिंग करवा कर उन्हें उनके घर पहुंचा रहे थे.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 1:23 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी दिन रात एक हुए हैं. ऐसे ही एक अधिकारी ने पूरे प्रदेश में मिशाल कायम की है. सदर एसडीओ कुमार गौरव के दादी की शनिवार को देहांत हो गया. इसके बावजूद भी वो अपने कर्तव्य पर डटे रहे. इसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

बताया जा रहा है कि सदर एसडीओ कुमार गौरव के दादी की शनिवार को देहांत हो गया. ये सूचना मिलने के बाद भी वो अपने मुंगेर स्थित घर नहीं गए. सीतामढ़ी में रहकर बाहर से पहुंचे लोगों की स्क्रीनिंग करवा कर उन्हें उनके घर तक पहुंचा रहे थे. साथ ही जिला वासियों के लिए जरूरी सामान के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने में जुटे हुए थे.

कालाबाजारी को लेकर प्रशासन अलर्ट

जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार से सभी जगह पर्याप्त मात्रा में जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और उसकी कालाबाजारी न हो, इसके लिए कई कदम उठाए हैं. इससे कालाबाजारी की आशंका कम हो गई है.

सीतामढ़ी: कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी दिन रात एक हुए हैं. ऐसे ही एक अधिकारी ने पूरे प्रदेश में मिशाल कायम की है. सदर एसडीओ कुमार गौरव के दादी की शनिवार को देहांत हो गया. इसके बावजूद भी वो अपने कर्तव्य पर डटे रहे. इसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.

बताया जा रहा है कि सदर एसडीओ कुमार गौरव के दादी की शनिवार को देहांत हो गया. ये सूचना मिलने के बाद भी वो अपने मुंगेर स्थित घर नहीं गए. सीतामढ़ी में रहकर बाहर से पहुंचे लोगों की स्क्रीनिंग करवा कर उन्हें उनके घर तक पहुंचा रहे थे. साथ ही जिला वासियों के लिए जरूरी सामान के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने में जुटे हुए थे.

कालाबाजारी को लेकर प्रशासन अलर्ट

जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार से सभी जगह पर्याप्त मात्रा में जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. जिला प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और उसकी कालाबाजारी न हो, इसके लिए कई कदम उठाए हैं. इससे कालाबाजारी की आशंका कम हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.