सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में विवाहित महिला को 51 हजार रुपये में बेचने का मामला (Woman Sold In Sitamarhi) सामने आया है. जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र में इस मामले की भनक लगते ही पुलिस (Raid In Purnea) ने पूर्णिया जाकर रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर महिला को बरामद किया है.
पढ़ें- सहरसा में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
सेक्स रैकेट दलाल के चंगुल में फंसी महिला: बताया जाता है कि महिला अपने घर की विवाद और अपने पति के बड़े भाई से तंग आकर घर छोड़कर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन चली गई जहां से एक सेक्स रैकेट से जुड़े दलाल ने उसे अपने चंगुल में फंसा लिया. जिसके बाद उसके प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उसे खाना खिलाया और उसे पंद्रह हजार रुपये प्रति माह की सैलरी देने का झांसा दिया और उसे पूर्णिया के रेड लाइट एरिया भेज दिया गया. उसके एवज में रेड लाइट एरिया में धंधा चलाने वाली महिला दलाल शब्बो के हाथ उसे 51 हजार रुपये में बेच दिया.
ये भी पढ़ें- पकड़ा गया विश्वजीत सरकार, ट्रकों में भरकर बिहार के इन 7 जिलों में भेजता था नकली शराब
' महिला ने रेड लाइट एरिया में पहुंचने पर एक ग्राहक से अपनी आपबीती सुनाई. जिसके बाद उसी ग्राहक के माध्यम से अपने पति को जानकारी दी. इस बात की जानकारी मिलने पर पति ने तत्काल पूरी जानकारी बेलसंड थाना पुलिस को दिया. जिसके बाद बेलसंड पुलिस ने पूर्णिया पुलिस से संपर्क साधा और रात में ही छापेमारी कर महिला को खुश्कीबाग रेड लाइट एरिया से निकालकर लाया गया है.'.- सीतामढ़ी पुलिस
25 दिन बाद महिला बरामद: जानकारी मिलने के बाद सीतामढ़ी पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कुल 25 दिनों के बाद महिला को बरामद किया गया है. बताया गया कि महिला को 51 हजार रुपये में बेचकर पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में भेज दिया गया था.