सीतामढ़ी: देशभर में लॉक डाउन है. आम जनजीवन में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. लॉक डाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें उठानी पड़ रही है, जिनके घरों में लोग बीमार हैं. आवागमन सुचारू नहीं होने के कारण बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाना बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं, कोरोना वायरस से डरे हुए लोग अस्पताल जाने से भी डर रहे हैं. लिहाजा, लोग तंत्र-मंत्र का सहारा लेते हुए झांड़-फूंक से अपने परिजनों का इलाज करा रहे हैं.
मामला सीतामढ़ी के दयानगर गांव का है, जहां परिजन मरीज को लेकर तांत्रिकों के यहां इलाज के लिए जा रहे हैं. मरीज के परिजन किशन कुमार ने कहा कि उनके परिवार की एक महिला कई दिनों से बीमार है. लेकिन अस्पताल तक नहीं पहुंच पाने के कारण उसकी हालत खराब हो रही थी. इसलिए उसे इलाज के लिए तांत्रिक के पास ले जा रहे हैं.
जादू टोना में विश्वास कर रहे लोग
बता दें कि जिले के अधिकांश सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था इन दिनों लचर हो चुकी है. अस्पतालों में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में उन से काम लिया जा रहा है. लिहाजा अन्य रोगों से पीड़ित लोगों का इलाज समय पर नहीं हो पा रहा है. इसलिए लोग रोग से उभरने के लिए अब झाड़-फूंक और जादू-टोना का सहारा लेकर अपनी जान बचाने की जुगत में लगे हुए हैं.