सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अयोध्या में बने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मिथिला की पुरानी परंपरा के अनुसार माता सीता के घरवाश को लेकर मायके से वस्त्र, आभूषण समेत कई तरह की सामग्री भेजी जा रही है. रामलला के गृह प्रवेश को लेकर लोगों ने सभी तैयारियां कर ली है. यह खुशी पड़ोसी देश नेपाल में भी साफ नजर आ रही है, जहा से माता सीता का सीधा संबंध है.
गृह प्रवेश को लेकर नेपाल में उत्साह का माहौल: बता दें कि पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर में माता सीता का मायका है. इसलिए भी राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जनकपुर के लोग काफी उत्साहित हैं. वह इस मौके पर जनकपुर की बेटी के गृह प्रवेश के उपलक्ष में वस्त्र, आभूषण, बर्तन और फल आदि लेकर नेपाल से आगामी 3 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होंगे.
"यहां तैयारी जोर शोर से चल रही है, जो सामग्री भेजी जाएगी उसमे फल मिष्ठान, सूखे मेवे, वस्त्र मिठाई, आभूषण समेत राम लला के लिए धोती, गमछा और बनियान तक शामिल है. यह सभी सामग्री जनकपुर वासी खुशी से अपनी ओर से भेज रहे हैं."-पवन ठाकुर, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स मधेश प्रदेश
पढ़ें-सीतामढ़ी राम जानकी मंदिर: मैथिली विवाह गीतों से गूंजा परिसर, देश विदेश से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु