सीतामढ़ी: कोरोना वायरस महामारी (corona virus) को लेकर सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन (lockdown in bihar) लगाया है . इसके क्रियान्वयन के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया लेकिन सरकारी कर्मचारी ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने से परहेज नहीं कर रहे हैं.
लॉकडाउन गाइडलाइन (lockdown guidelines) के अनुसार शादी समारोह में केवल 20 से अधिक लोग ही शामिल हो सकते हैं लेकिन एक शादी समारोह में कम से कम 500 लोग शरीक हुए. इस मामले में डीजे संचालक को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: नवादा: हिसुआ में BDO और CO ने लॉकडाउन का लिया जायजा, कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील
शादी समारोह में जमकर थिरके लोग
लॉकडाउन 3 में भी सरकार ने शादी समारोह में स्टेज बनाने की अनुमति नहीं दी है. इसके साथ ही सरकार शादी समारोह में सिर्फ केवल 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी है. इसके बावजूद डीएम आवास से 2 हजार मीटर की दूरी पर बजाप्ता शादी समारोह में स्टेज बनाकर 500 से अधिक लोग शरीक तो हुए ही, आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर थिरके भी. रात भर शादी समारोह के दौरान नाच-गाने का कार्यक्रम चलता रहा. इतना सब कुछ होने के बाद भी इसकी भनक जिला प्रशासन को नहीं लगी.
मामले की जांच कर होगी कार्रवाई
डुमरा प्रखंड के माधवपुर रोशन पंचायत के भिसा गांव निवासी पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार की लड़की की शादी में कोविड-19 के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई. इस समारोह में ना तो कोविड-19 को लेकर लोगों में खौफ दिखा और ना हीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए.
यहां तक कि देर रात तक आर्केस्ट्रा के दौरान डीजे बजाया गया बावजूद इसके जिला प्रशासन को इसकी खबर नहीं लगी. पूछे जाने पर एसडीपीओ सदर रामाकांत उपाध्याय ने कहा कि डुमरा थाना अध्यक्ष जनमेजय राय को जांच इसकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने पर दोषी पाए गए लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.