ETV Bharat / state

VIDEO: सीतामढ़ी में बुजुर्ग ने पड़ोसी पर तानी राइफल, फिर देखें क्या हुआ.. - Old Man Waved Weapon in Sitamarhi

सीतामढ़ी में बुजुर्ग व्यक्ति ने रायफल उठाया है. विरोधियों से कई दिनों से जमीन विवाद से तंग आकर बुजुर्ग ने विवाद को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने जाने पर रायफल निकाल लिया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. पढे़ं पूरी खबर...

सीतामढ़ी में जमीनी विवाद में बुजुर्ग ने तानी रायफल
सीतामढ़ी में जमीनी विवाद में बुजुर्ग ने तानी रायफल
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:34 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बुजुर्ग व्यक्ति ने हथियार लहराया (Old Man Waved Weapon in Sitamarhi) है. रीगा थाना क्षेत्र के खरसान गांव में जमीन विवाद के मामले में विपक्ष वालों से गुस्सा होकर बुजुर्ग ने अपना आपा खोया और गुस्से में अपनी राइफल निकालकर गोली चलाने की धमकी देने लगा. जिसके बाद यह राइफल वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- कंटेनर में लाया जा रहा था 80 लाख का गांजा, त्रिपुरा से आ रही इस बड़ी खेप को पुलिस ने ऐसे पकड़ा

मामले को लेकर एक पक्ष ने थाने में दिया आवेदन: यह मामला खरसान गांव का है. जहां बुधवार की दोपहर में जमीन संबंधित मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके लिए एक पक्षकार रमन कुमार ने थाने में आवेदन देकर ग्रामीण निरंजन सिंह और रविंद्र सिंह को आरोपित बनाया है. उन्होंने बताया कि अपने दरवाजे पर मवेशियों के लिए घर बनाने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान पड़ोसी निरंजन सिंह और रविंद्र सिंह दोनों ने गाली गलौज करते हुए कॉलर पकड़कर धक्का दे दिया. जिसका विरोध करने पर वहां मौजूद लोगों ने जान मारने की धमकी देने लगे. वहां से निकलकर बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर गये और राइफल निकालकर गोली मारने की धमकी देने लगे.

वीडियो हुआ वायरल: इधर स्थानीय ग्रामीणों ने राइफल लेकर गाली गलौज करते हुए बुजुर्ग का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी है. इधर थाने पहुंचकर बुजुर्ग के खिलाफ आवेदक रमन कुमार ने बताया कि उक्त लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं एवं कभी भी हमारे साथ किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसलिए थाने में अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है.

सीतामढ़ी में जमीनी विवाद में बुजुर्ग ने तानी रायफल

पुलिस मामले की जांच में जुटी: इस वीडियो के वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही तहकीकात किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या, जमीन विवाद में युवक का गला काटा

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बुजुर्ग व्यक्ति ने हथियार लहराया (Old Man Waved Weapon in Sitamarhi) है. रीगा थाना क्षेत्र के खरसान गांव में जमीन विवाद के मामले में विपक्ष वालों से गुस्सा होकर बुजुर्ग ने अपना आपा खोया और गुस्से में अपनी राइफल निकालकर गोली चलाने की धमकी देने लगा. जिसके बाद यह राइफल वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- कंटेनर में लाया जा रहा था 80 लाख का गांजा, त्रिपुरा से आ रही इस बड़ी खेप को पुलिस ने ऐसे पकड़ा

मामले को लेकर एक पक्ष ने थाने में दिया आवेदन: यह मामला खरसान गांव का है. जहां बुधवार की दोपहर में जमीन संबंधित मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसके लिए एक पक्षकार रमन कुमार ने थाने में आवेदन देकर ग्रामीण निरंजन सिंह और रविंद्र सिंह को आरोपित बनाया है. उन्होंने बताया कि अपने दरवाजे पर मवेशियों के लिए घर बनाने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान पड़ोसी निरंजन सिंह और रविंद्र सिंह दोनों ने गाली गलौज करते हुए कॉलर पकड़कर धक्का दे दिया. जिसका विरोध करने पर वहां मौजूद लोगों ने जान मारने की धमकी देने लगे. वहां से निकलकर बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर गये और राइफल निकालकर गोली मारने की धमकी देने लगे.

वीडियो हुआ वायरल: इधर स्थानीय ग्रामीणों ने राइफल लेकर गाली गलौज करते हुए बुजुर्ग का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी है. इधर थाने पहुंचकर बुजुर्ग के खिलाफ आवेदक रमन कुमार ने बताया कि उक्त लोग आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं एवं कभी भी हमारे साथ किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसलिए थाने में अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है.

सीतामढ़ी में जमीनी विवाद में बुजुर्ग ने तानी रायफल

पुलिस मामले की जांच में जुटी: इस वीडियो के वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही तहकीकात किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में 24 घंटे के अंदर दूसरी हत्या, जमीन विवाद में युवक का गला काटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.