सीतामढ़ी: जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को चावल, दाल, सोयाबीन के साथ-साथ टीएचआर में गुड़ का भी वितरण किया गया. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका घर-घर जाकर टीएचआर के वितरण के साथ-साथ कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रही हैं. जिससे इस जानलेवा संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए बचा जा सके. साथ ही साथ लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के दिशा निर्देशों के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है.
चमकी बुखार से बचाव की जानकारी
इस क्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं की तरफ से माताओं को चमकी बुखार से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. सभी माताओं को अपने बच्चों को रात में खाना खिलाकर ही सुलाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही रोज मीठा के रूप में थोड़ा-थोड़ा गुड़ देने की भी जानकारी दी जा रही है, ताकि बच्चो में चमकी बुखार के खतरे को कम किया जा सके.
DM के निर्देश पर हो रहा कार्य
आंगनबाड़ी सेविकाओं की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए भी आवश्यक जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों से होम क्वॉरेंटाइन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की जा रही है. डीएम के निर्देश पर डीपीओ, आइसीडीएस स्वयं इसकी मोनिटरिंग कर रही है. साथ ही प्रतिदिन प्रगति से डीएम को अवगत भी करा रही है.