ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार और टीएचआर का वितरण

जिले में कोरोना संकट के बीच एईस\जेई से बचाव के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से माताओं को जागरूक किया जा रहा है.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:00 PM IST

सीतामढ़ी: जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को चावल, दाल, सोयाबीन के साथ-साथ टीएचआर में गुड़ का भी वितरण किया गया. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका घर-घर जाकर टीएचआर के वितरण के साथ-साथ कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रही हैं. जिससे इस जानलेवा संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए बचा जा सके. साथ ही साथ लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के दिशा निर्देशों के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है.

चमकी बुखार से बचाव की जानकारी
इस क्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं की तरफ से माताओं को चमकी बुखार से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. सभी माताओं को अपने बच्चों को रात में खाना खिलाकर ही सुलाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही रोज मीठा के रूप में थोड़ा-थोड़ा गुड़ देने की भी जानकारी दी जा रही है, ताकि बच्चो में चमकी बुखार के खतरे को कम किया जा सके.

sitamarhi
पोषाहार का वितरण करती आंगनबाड़ी सेविका

DM के निर्देश पर हो रहा कार्य
आंगनबाड़ी सेविकाओं की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए भी आवश्यक जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों से होम क्वॉरेंटाइन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की जा रही है. डीएम के निर्देश पर डीपीओ, आइसीडीएस स्वयं इसकी मोनिटरिंग कर रही है. साथ ही प्रतिदिन प्रगति से डीएम को अवगत भी करा रही है.

सीतामढ़ी: जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को चावल, दाल, सोयाबीन के साथ-साथ टीएचआर में गुड़ का भी वितरण किया गया. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका घर-घर जाकर टीएचआर के वितरण के साथ-साथ कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रही हैं. जिससे इस जानलेवा संक्रमण से सुरक्षित रहते हुए बचा जा सके. साथ ही साथ लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के दिशा निर्देशों के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है.

चमकी बुखार से बचाव की जानकारी
इस क्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं की तरफ से माताओं को चमकी बुखार से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. सभी माताओं को अपने बच्चों को रात में खाना खिलाकर ही सुलाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही रोज मीठा के रूप में थोड़ा-थोड़ा गुड़ देने की भी जानकारी दी जा रही है, ताकि बच्चो में चमकी बुखार के खतरे को कम किया जा सके.

sitamarhi
पोषाहार का वितरण करती आंगनबाड़ी सेविका

DM के निर्देश पर हो रहा कार्य
आंगनबाड़ी सेविकाओं की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए भी आवश्यक जानकारी दी जा रही है. साथ ही लोगों से होम क्वॉरेंटाइन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की जा रही है. डीएम के निर्देश पर डीपीओ, आइसीडीएस स्वयं इसकी मोनिटरिंग कर रही है. साथ ही प्रतिदिन प्रगति से डीएम को अवगत भी करा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.