ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः पोषण मेला में रंगोली और गीतों के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि हमें अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए. आज के दौड़-भाग की जिंदगी में परंपरागत खानपान से दूर होते जा रहे हैं. जरूरी है कि घरों में पोष्टिक भोजन बनाए जाएं.

सीतामढ़ी
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 10:00 AM IST

सीतामढ़ीः राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत मंगलवार को डुमरा के नेहरू भवन में जिला स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. मेले में 14 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे. जिस पर लोगों को पोषण से संबंधित खाद्य सामग्री, दवा और इससे जुड़ी जानकारी दी जा रही थी.

सीतामढ़ी
मेले में बनाया गया रंगोली

हुई गोद भराई की रस्म
पोषण मेला में रंगोली के माध्यम से आम लोगों को कुपोषण के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही स्थानीय कलाकारों ने पोषण पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने लोगों को खासा आकर्षित किया. इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. मेले में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की.

सीतामढ़ी
मेले में गोद भराई की रस्म करतीं डीएम

0 से 6 साल के बच्चों का ख्याल जरूरी
जिलाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए. आज के दौड़-भाग की जिंदगी में हम परंपरागत खानपान से दूर होते जा रहे हैं. जरूरी है कि घरों में पौष्टिक भोजन बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि 0 से 6 साल के बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

जांचकर मरीजों को दी गई दवा
मेले में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गए थे, जहां डॉक्टरों ने मरीजों की जांचकर उन्हें दवा दी. साथ ही गर्भवती महिला और छोटे बच्चों के खानपान से संबंधित जानकारी दी गई. पोषण मेले में सिविल सर्जन, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीरामल फाउंडेशन के कर्मी और मेडिकल टीम के सदस्य के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

सीतामढ़ीः राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत मंगलवार को डुमरा के नेहरू भवन में जिला स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. मेले में 14 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे. जिस पर लोगों को पोषण से संबंधित खाद्य सामग्री, दवा और इससे जुड़ी जानकारी दी जा रही थी.

सीतामढ़ी
मेले में बनाया गया रंगोली

हुई गोद भराई की रस्म
पोषण मेला में रंगोली के माध्यम से आम लोगों को कुपोषण के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही स्थानीय कलाकारों ने पोषण पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने लोगों को खासा आकर्षित किया. इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. मेले में जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की.

सीतामढ़ी
मेले में गोद भराई की रस्म करतीं डीएम

0 से 6 साल के बच्चों का ख्याल जरूरी
जिलाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए. आज के दौड़-भाग की जिंदगी में हम परंपरागत खानपान से दूर होते जा रहे हैं. जरूरी है कि घरों में पौष्टिक भोजन बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि 0 से 6 साल के बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

जांचकर मरीजों को दी गई दवा
मेले में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गए थे, जहां डॉक्टरों ने मरीजों की जांचकर उन्हें दवा दी. साथ ही गर्भवती महिला और छोटे बच्चों के खानपान से संबंधित जानकारी दी गई. पोषण मेले में सिविल सर्जन, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीरामल फाउंडेशन के कर्मी और मेडिकल टीम के सदस्य के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

Intro: कुपोषण दूर करने के लिए जिला स्तरीय पोषण मेला का आयोजन। डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन। Body:राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिला स्तरीय पोषण मेला का आयोजन डुमरा के नेहरू भवन में किया गया। इसका उद्घाटन डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 14 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। जिसके माध्यम से पोषण से संबंधित खाद्य सामग्री, दवा और जागरूकता से संबंधित आम लोगों को जानकारी दी गई। पोषण मेला में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी और सीडीपीओ के द्वारा आम लोगों को जागरूक करने के लिए रंगोली भी बनाई गई थी। इस मौके पर जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की। साथ ही जिला को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए उन्होंने उपस्थित जिला वासियों को संबोधित किया और अपने संबोधन में बताया कि हमारे समाज में कुपोषण दूर करने के लिए पूर्व से खानपान निर्धारित की गई है। जिसका सेवन हमें नियमित रूप से करना चाहिए। तभी हम कुपोषण से लड़ कर उसे दूर कर सकते है। आज दौड़ दौड़ भाग की जिंदगी में ट्रेडिशनल खानपान सभी परिवारों से दूर होता जा रहा है। इसका नतीजा है कि कुपोषण को हम जड़ से खत्म नहीं कर पा रहे हैं। जरूरत है वैसे खानपान की जिससे कि हमारा समाज पूरी तरह स्वस्थ बने। यह पोषण माह पखवारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया गया है। इसके के तहत हर प्रखंड मों अलग-अलग जगहों पर मेला का आयोजन किया गया। जहां लोगों को स्वास्थ से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई।
इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई की गई। मेले के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया कि कुपोषण से बचने के लिए उन्हें क्या-क्या उपाय करने चाहिए। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं।
मेले में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था। जहां सभी प्रकार की बीमारियों से संबंधित जांच कर मरीजों को दवा दी गई। इस पोषण मेले के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया कि कुपोषण से कैसे बचें। साथ ही यहां गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए खानपान और दवा सेवन से संबंधित जानकारी दी गई। मेले में स्टॉल लगाकर सभी प्रकार के आहार के संबंध में भी बताया गया।
पोषण मेले में सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, पीरामल फाउंडेशन के कर्मी और मेडिकल टीम के सदस्य के अलावा जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार द्वारा पोषण पर आधारित गीत का गायन किया गया जो लोगों का मन मोह लिया।
बाइट 1.2 अभिलाषा कुमारी शर्मा। डीएम सीतामढ़ी।
विजुअल 3,4,5,6,7,8,9,10
Conclusion: इस जिला स्तरीय पोषण मेले का उद्देश्य है कि जिला को पोषण मुक्त बनाना। साथ ही जो नवजात शिशु जन्म ले वह पूरी तरह स्वस्थ हो। साथ ही गर्भवती महिलाएं खानपान और दवा से संबंधित सही जानकारी हासिल कर अपने आप को पूरी तरह स्वस्थ रखें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.