ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: छठ पूजा बाद मांस, मछली और मुर्गे की बिक्री हुई तेज, कीमतों में हुआ इजाफा - सीतामढ़ी में मुर्गे की बिक्री

छठ पूजा को लेकर अधिकांश घरों में मीट-मछली बनना बंद हो गया था. वहीं, अब छठ पूजा का समापन हो चुका है इसलिए कई दिनों बाद ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं. और जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 6:54 PM IST

सीतामढ़ी: छठ पूजा के समापन के बाद मीट, मछली और मुर्गे की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह से ही ग्राहक मीट, मछली और मुर्गा खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं. जिस कारण व्यवसाय करने वाले व्यवसायी बेहद खुश हैं. ग्राहकों की अधिक मांग के कारण मांस के दामों में बढ़ोतरी भी कर दी गई है. इसके बावजूद ग्राहक जमकर खरीदारी करने में जुटे हुए हैं.

जमकर खरीदारी कर रहे ग्राहक
ग्राहकों का बताना है कि कार्तिक मास शुरु होते ही छठ पूजा को लेकर अधिकांश घरों में मीट-मछली बनना बंद हो गया था. अब छठ पूजा का समापन हो चुका है इसलिए कई दिनों बाद मांसाहार का सेवन करने के लिए ग्राहक दुकानों पर पहुंचे हुए हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ग्राहकों की अधिक मांग को देखते हुए मछली मीट और मुर्गे के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. सामान्य दिनों में बिकने वाला रेहू मछली 200 की जगह 300 की दर से बेची जा रही है. वहीं, कतला मछली का मूल्य बढ़ाकर 400 प्रति किलो कर दिया गया है. बकरे का मीट सामान्य दिनों में 500 प्रति किलो की जगह 550 की दर से बेचा जा रहा है. वहीं, मुर्गे के मीट में भी 40 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके बावजूद ग्राहक जमकर खरीदारी करने में जुटे हुए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सब्जी मंडी में पसरा सन्नाटा
वहीं, दूसरी तरफ सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है. सब्जी का कारोबार करने वाले व्यवसायी सब्जी लेकर बाजारों में ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ग्राहक सब्जी की खरीदारी करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. लिहाजा सब्जी विक्रेताओं में मायूसी देखी जा रही है.

सीतामढ़ी: छठ पूजा के समापन के बाद मीट, मछली और मुर्गे की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह से ही ग्राहक मीट, मछली और मुर्गा खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं. जिस कारण व्यवसाय करने वाले व्यवसायी बेहद खुश हैं. ग्राहकों की अधिक मांग के कारण मांस के दामों में बढ़ोतरी भी कर दी गई है. इसके बावजूद ग्राहक जमकर खरीदारी करने में जुटे हुए हैं.

जमकर खरीदारी कर रहे ग्राहक
ग्राहकों का बताना है कि कार्तिक मास शुरु होते ही छठ पूजा को लेकर अधिकांश घरों में मीट-मछली बनना बंद हो गया था. अब छठ पूजा का समापन हो चुका है इसलिए कई दिनों बाद मांसाहार का सेवन करने के लिए ग्राहक दुकानों पर पहुंचे हुए हैं और जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ग्राहकों की अधिक मांग को देखते हुए मछली मीट और मुर्गे के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है. सामान्य दिनों में बिकने वाला रेहू मछली 200 की जगह 300 की दर से बेची जा रही है. वहीं, कतला मछली का मूल्य बढ़ाकर 400 प्रति किलो कर दिया गया है. बकरे का मीट सामान्य दिनों में 500 प्रति किलो की जगह 550 की दर से बेचा जा रहा है. वहीं, मुर्गे के मीट में भी 40 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके बावजूद ग्राहक जमकर खरीदारी करने में जुटे हुए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सब्जी मंडी में पसरा सन्नाटा
वहीं, दूसरी तरफ सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है. सब्जी का कारोबार करने वाले व्यवसायी सब्जी लेकर बाजारों में ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन ग्राहक सब्जी की खरीदारी करने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. लिहाजा सब्जी विक्रेताओं में मायूसी देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.