ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार, मूर्ति बरामद - मंदिर से मूर्ति चोरी

कुछ दिनों पहले बीरपुर गांव के एक मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी की गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही चोरी की गई मूर्ति के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 22, 2021, 6:25 AM IST

सीतामढ़ी: सुरसंड थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव में कुछ दिनों पहले चोरों ने एक मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली थी. एसपी हरि किशोर ने मामले को गंभीरता से देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय राज नारायण सिंह, सुरसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार, आजाद, अजय कुमार मिश्रा, भीठा ओपी प्रभारी राजेश कुमार को टीम में शामिल कर मामले के उद्भेदन की जिम्मेवारी सौंपी गई.

इसे भी पढ़े: बेगूसराय: राम जानकी ठाकुरबारी मंदिर से लाखों रुपये के अष्टधातु की मूर्ति की चोरी

नेपाल से गांजा लेकर आने की मिली सूचना
सुरसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद को नेपाल के रास्ते भारत में लॉकडाउन के दौरान गांजा लेकर प्रवेश करने की सूचना मिली. थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी एसपी को देते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक जाल बिछाया. एसपी हरि किशोर ने बताया कि सुरसंड थाना क्षेत्र के गोपालपुर रामबाग के रास्ते जब तस्कर भारत की सीमा में प्रवेश कर गए थे तो सभी थानाध्यक्ष बाइक सवार दो तस्करों को रुकने को कहा. जिसके बाद तस्कर भागने लगे. वहीं थानाध्यक्ष ने तस्कर को पकड़ा लिया. इस दौरान तस्कर के पास से 500 ग्राम चरस और 2 किलो गांजा बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: राम-जानकी ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु निर्मित भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरी

अपराधियों के निशानदेही पर हुई मूर्ति बरामद
एसपी हरि किशोर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी छोटू के निशानदेही पर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में तौकीद के ससुराल से जहां चार चांदी की मूर्ति बरामद किया गया है. वहीं मोहम्मद उजाला के घर से 2 किलो गांजा भी बरामद किया गया. हालांकि मोहम्मद उजाला भागने में सफल रहा. एसपी हरि किशोर राय ने बताया कि पिछले दिनों बीरपुर गांव के मंदिर से जो मूर्ति चोरी हुई थी, वह बरामद कर ली गई है. अपराधियों के पास से एक बाइक भी जब्त किया गया है.

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
एसपी हरि किशोर राय ने बताया कि छोटू के निशानदेही पर चोरी की घटना में शामिल बीरपुर गांव निवासी राकेश पंजियार, करण कुमार, पठानपुर निवासी मोहम्मद शमीम, चौकीदार मोहम्मद तौकीर, अहमद रजा, सुरसंड निवासी सुबोध कुमार, शिबू सहनी, रवि कुमार और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

सीतामढ़ी: सुरसंड थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव में कुछ दिनों पहले चोरों ने एक मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी कर ली थी. एसपी हरि किशोर ने मामले को गंभीरता से देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय राज नारायण सिंह, सुरसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार, आजाद, अजय कुमार मिश्रा, भीठा ओपी प्रभारी राजेश कुमार को टीम में शामिल कर मामले के उद्भेदन की जिम्मेवारी सौंपी गई.

इसे भी पढ़े: बेगूसराय: राम जानकी ठाकुरबारी मंदिर से लाखों रुपये के अष्टधातु की मूर्ति की चोरी

नेपाल से गांजा लेकर आने की मिली सूचना
सुरसंड थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद को नेपाल के रास्ते भारत में लॉकडाउन के दौरान गांजा लेकर प्रवेश करने की सूचना मिली. थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी एसपी को देते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक जाल बिछाया. एसपी हरि किशोर ने बताया कि सुरसंड थाना क्षेत्र के गोपालपुर रामबाग के रास्ते जब तस्कर भारत की सीमा में प्रवेश कर गए थे तो सभी थानाध्यक्ष बाइक सवार दो तस्करों को रुकने को कहा. जिसके बाद तस्कर भागने लगे. वहीं थानाध्यक्ष ने तस्कर को पकड़ा लिया. इस दौरान तस्कर के पास से 500 ग्राम चरस और 2 किलो गांजा बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: राम-जानकी ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु निर्मित भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरी

अपराधियों के निशानदेही पर हुई मूर्ति बरामद
एसपी हरि किशोर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी छोटू के निशानदेही पर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में तौकीद के ससुराल से जहां चार चांदी की मूर्ति बरामद किया गया है. वहीं मोहम्मद उजाला के घर से 2 किलो गांजा भी बरामद किया गया. हालांकि मोहम्मद उजाला भागने में सफल रहा. एसपी हरि किशोर राय ने बताया कि पिछले दिनों बीरपुर गांव के मंदिर से जो मूर्ति चोरी हुई थी, वह बरामद कर ली गई है. अपराधियों के पास से एक बाइक भी जब्त किया गया है.

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
एसपी हरि किशोर राय ने बताया कि छोटू के निशानदेही पर चोरी की घटना में शामिल बीरपुर गांव निवासी राकेश पंजियार, करण कुमार, पठानपुर निवासी मोहम्मद शमीम, चौकीदार मोहम्मद तौकीर, अहमद रजा, सुरसंड निवासी सुबोध कुमार, शिबू सहनी, रवि कुमार और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.