ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः गड्ढों में तब्दील हुआ एनएच-104, आए दिन होती है दुर्घटना

एनएच पर सफर करने वाले लोगों ने बताया कि जर्जर एनएच होने के कारण इस सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो चुका है. बरसों से इस पेज का काम अधर में लटका है. अगर यह काम तेजी से कर दिया जाता तो हजारों मुसाफिरों का सफर आसान हो जाता.

गड्ढे में तब्दील हुआ एनएच 104
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 3:14 PM IST

सीतामढ़ीः जिले के एनएच-104 का हाल बदहाल है. यहां से मुसाफिर जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. विभागीय उदासीनता के कारण एनएच-104 मुसाफिरों के लिए मौत का कारण साबित हो रहा है. इस सड़क पर करीब 25 किलोमीटर में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिसके कारण आए दिन वाहन दुर्घटना होती रहती है.

Sitamarhi
गड्ढे में तब्दील हुआ एनएच 104,

3 वर्षों से काम पड़ा है अधूरा
झंझारपुर से चलकर मोतिहारी जिले को जोड़ने वाली एनएच-104 पर 3 वर्ष पूर्व कार्य प्रारंभ किया जाना था. लेकिन विभागीय दांवपेच के कारण विगत 3 वर्षों से काम अधूरा पड़ा हुआ है. नतीजा सीतामढ़ी से शिवहर को जाने वाली इस एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है. इस कारण आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. अपराधी भी इस सड़क पर बड़े आराम से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

Sitamarhi
जिला अधिकारी अरशद अजीज

एनएच-104 को दो फेज में बांटा गया
शिवहर के जिला अधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि एनएच को दो फेज में बांटा गया है. जिसमे चकिया से लेकर शिवहर तक एनएच का काम चल रहा है. जब यह काम पूरा हो जाएगा उसके बाद शिवहर से सीतामढ़ी तक जो दूसरा फेज है. उस पर काम प्रारंभ किया जाएगा.

गड्ढे में तब्दील हुआ एनएच 104, आए दिन होती है दुर्घटना

प्रगति पर है दूसरे फेज का काम
चकिया से चलकर पंतपाकर तक शिवहर जिले का पहला पेज है. पंतपाकर से जयनगर तक दूसरा फेज है. सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि दूसरे फेज का जो क्षेत्र सीतामढ़ी जिले के अंदर आता है. उस पर काम प्रारंभ कर दिया गया है. सुरसंड से बथनाहा के बीच कार्य प्रगति पर है.

जर्जर सड़क पर लोगों का चलना हुआ मुश्किल
वहीं, एनएच पर सफर करने वाले लोगों ने बताया कि जर्जर एनएच होने के कारण इस सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो चुका है. बरसों से इस पेज का काम अधर में लटका है. अगर यह काम तेजी से कर दिया जाता तो हजारों मुसाफिरों का सफर आसान हो जाता.

सीतामढ़ीः जिले के एनएच-104 का हाल बदहाल है. यहां से मुसाफिर जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं. विभागीय उदासीनता के कारण एनएच-104 मुसाफिरों के लिए मौत का कारण साबित हो रहा है. इस सड़क पर करीब 25 किलोमीटर में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिसके कारण आए दिन वाहन दुर्घटना होती रहती है.

Sitamarhi
गड्ढे में तब्दील हुआ एनएच 104,

3 वर्षों से काम पड़ा है अधूरा
झंझारपुर से चलकर मोतिहारी जिले को जोड़ने वाली एनएच-104 पर 3 वर्ष पूर्व कार्य प्रारंभ किया जाना था. लेकिन विभागीय दांवपेच के कारण विगत 3 वर्षों से काम अधूरा पड़ा हुआ है. नतीजा सीतामढ़ी से शिवहर को जाने वाली इस एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है. इस कारण आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. अपराधी भी इस सड़क पर बड़े आराम से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

Sitamarhi
जिला अधिकारी अरशद अजीज

एनएच-104 को दो फेज में बांटा गया
शिवहर के जिला अधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि एनएच को दो फेज में बांटा गया है. जिसमे चकिया से लेकर शिवहर तक एनएच का काम चल रहा है. जब यह काम पूरा हो जाएगा उसके बाद शिवहर से सीतामढ़ी तक जो दूसरा फेज है. उस पर काम प्रारंभ किया जाएगा.

गड्ढे में तब्दील हुआ एनएच 104, आए दिन होती है दुर्घटना

प्रगति पर है दूसरे फेज का काम
चकिया से चलकर पंतपाकर तक शिवहर जिले का पहला पेज है. पंतपाकर से जयनगर तक दूसरा फेज है. सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि दूसरे फेज का जो क्षेत्र सीतामढ़ी जिले के अंदर आता है. उस पर काम प्रारंभ कर दिया गया है. सुरसंड से बथनाहा के बीच कार्य प्रगति पर है.

जर्जर सड़क पर लोगों का चलना हुआ मुश्किल
वहीं, एनएच पर सफर करने वाले लोगों ने बताया कि जर्जर एनएच होने के कारण इस सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो चुका है. बरसों से इस पेज का काम अधर में लटका है. अगर यह काम तेजी से कर दिया जाता तो हजारों मुसाफिरों का सफर आसान हो जाता.

Intro:एन एच 104 का हाल बेहाल जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं मुसाफिर। विभागीय उदासीनता के कारण गड्ढे में तब्दील हो चुकी है सड़क। Body: विभागीय उदासीनता के कारण एनएच 104 मुसाफिरों के लिए मौत का पैगाम साबित हो रहा है। झंझारपुर से चलकर मोतिहारी जिले को जोड़ने वाली एनएच 104 पर 3 वर्ष पूर्व कार्य प्रारंभ किया जाना था। लेकिन विभागीय दांवपेच के कारण विगत 3 वर्षों से काम अधूरा पड़ा हुआ है। नतीजा सीतामढ़ी से शिवहर को जाने वाली इस एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। इस कारण आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। और अपराधी भी इस सड़क पर बड़े आराम से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता हैं। जबकि इस एनएच पर प्रतिदिन हजारों गाड़ियां गुजरती है। लेकिन इस पर अब तक काम शुरू नहीं किया गया है। शिवहर के जिला अधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि एनएच को दो फेज में बांटा गया है। जिसमे चकिया से लेकर शिवहर तक एनएच का काम चल रहा है। जब यह काम पूरा हो जाएगा उसके बाद शिवहर से सीतामढ़ी तक जो दूसरा फेज है। उस पर काम प्रारंभ किया जाएगा। पूर्व के एजेंसी ने काम छोड़ दिया था। इस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। अब दूसरी एजेंसी इस काम को कर रही है। इस सड़क करीब 25 किलोमीटर में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं । जिसके कारण आए दिन वाहन दुर्घटना होती रहती है। वहीं अच्छी सड़क नहीं होने के कारण अपराधी भी इस रूट पर अपराधिक घटनाओं को अक्सर अंजाम दे देते हैं।
बाइट 1. अरशद अजीज। डीएम शिवहर जिला।
फेज का बंटवारा:____________________
चकिया से चलकर पंतपाकर तक शिवहर जिले का पहला पेज है। पंतपाकर से जयनगर तक दूसरा फेज है। सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि दूसरे फेज का जो क्षेत्र सीतामढ़ी जिले के अंदर आता है उस पर युद्ध स्तर पर काम प्रारंभ कर दिया गया है। सुरसंड से बथनाहा के बीच कार्य प्रगति पर है। और इस काम को पमरा तक पूरा किया जाएगा। लेकिन पमरा से शिवहर तक शिवहर जिले का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण। एनएच 104 का काम उस जिले के अधिकार क्षेत्र में आता है। जो वर्षों से जर्जर हालात में है। इसलिए उस संबंध में कुछ भी बताना मुश्किल है।
बाइट 2. सुनील कुमार पिंटू। सांसद सीतामढ़ी।
विजुअल 3,4,5Conclusion:वंही एनएच पर सफर करने वाले रामजी गुप्ता, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, शंकर गुप्ता ने बताया कि जर्जर एनएच होने के कारण इस सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो चुका है। बरसों से इस पेज का काम अधर में लटका है। अगर यह काम तेजी से कर दिया जाता तो हजारों मुसाफिरों का सफर आसान हो जाता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.