सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी के सीमावर्ती क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents In Border Area Of Sitamarhi) थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत-नेपाल सीमा पर हवाला कारोबारियों की गिरफ्तारी के बावजूद हवाला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को बैरगनिया सीमा से सटे नेपाल के रौतहट जिले के बॉर्डर पर तैनात नेपाल सशस्त्र पुलिस ने हवाला के 14.50 लाख नेपाली करेंसी के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा के पास 5 लाख 22 हजार नेपाली करेंसी बरामद
नेपाल पुलिस द्वारा हवाला कारोबारी की शिनाख्त पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के तेलहारा गांव के वार्ड- सात निवासी संजय कुमार जायसवाल के रूप में की गई है. नेपाल सशस्त्र पुलिस के एसपी सूर्य सेन वली ने नेपाली मीडिया को सोमवार को बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र के जवानों ने औरैया गांव के समीप नोमेन्स लैंड के निकट बने मनमोहन द्वार को पार कर भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश कर रहे बाइक सवार युवक की तलाशी ली.
इस दौरान युवक के बाइक के बॉडी में छिपाकर रखे गए 14 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए गए. नेपाल पुलिस ने बताया कि युवक ने बरामद रुपये के सम्बंध में न तो कोई आवश्यक कागजात प्रस्तुत किये और नही कोई स्पष्ट जानकारी दी. संदेह है कि बरामद रुपये हवाला के हैं. एसपी ने बताया कि रुपये के साथ-साथ युवक के बाइक को भी जब्त किया गया है.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक, बरामद रुपये और बाइक को गौर भंसार कार्यालय को सौंप दिया गया है. पुलिस द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि हवाला के इतनी मोटी रकम को भारतीय सीमा क्षेत्र के किस धंधेबाज के यहां से लाया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की सघन जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में दो हवाला कारोबारी गिरफ्तार, नेपाली और भारतीय करेंसी भी बरामद
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP