सीतामढ़ी: जिले में सिंहवाहिनी पंचायत की महिला मुखिया ऋतु जायसवाल को जदयू महिला प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. जिसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष पार्टी को पंचायत और प्रखंड स्तर पर मजबूत करने में जुट गई.
![जदयू महिला प्रकोष्ठ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-new-responsibility-spl-pkg-7206769_26122019134526_2612f_1577348126_829.jpg)
'ईमानदारी से करूंगी काम'
इस बाबत, मुखिया ऋतु जसवाल ने बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है उसका निर्वहन ईमानदारी से करूंगी. उन्होंने बताया कि अब जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है. इसलिए मैं गांव-गांव जाकर पार्टी को बेहतर बनाने के लिए ऐसी महिलाओं की तलाश कर रही हूं, जो अपनी हक की लड़ाई लड़ सके.
मौका मिलने पर इलाके का होगा विकास
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ऋतु जायसवाल ने कहा कि मैं इस समय सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया हूं. भविष्य में अगर जनता और पार्टी मुझे मौका देगी तो मैं पूरे विधानसभा क्षेत्र की सेवा दिल से करूंगी. फिलहाल, जो उत्तरदायित्व दिया गया है उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने में जुटी हूं.