सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में ड्रोन कैमरे की मदद से शराब कारोबारी पर निगरानी (Monitoring of Liquor Businessman With Help Of Drone) रखी जा रही है. जिसका फायदा भी मिलने लगा है. यही वजह है कि यहां शराब की बड़ी खेप बरामद (Large Amount of Lliquor Seized) की गई है. ड्रोन कैमरे की मदद से जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पकरी मठ डुमरा थाना क्षेत्र के बंनचौरी और बस नहा थाना क्षेत्र के मझौलिया से पुलिस ने शराब की खेप के साथ-साथ 5000 अवैध गुड़ का गोला के साथ जमीन में बड़ी मात्रा में छिपाकर रखी गई देसी शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश के 'निश्चय' को महिला मुखिया का समर्थन, इस काम की हर तरफ हो रही है तारीफ
उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि अब मद्य निषेध विभाग लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों पर ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रख रहा है. लगातार विदेशी और देसी शराब के साथ-साथ शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में ड्रोन कैमरे की मदद से शराब का कारोबार पूरी तरह से बंद हो जाएगा.
उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि अगर कोई भी शराब कारोबारी शराब को छुपा कर रखना चाहेंगे तो ड्रोन कैमरे की मदद से उस स्थल की जानकारी मिल जाएगी और शराब को तो जब्त किया ही जाएगा. साथ-साथ शराब कारोबारी को भी सलाखों के पीछे जाना होगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP