सीतामढ़ी: शहर के एक निजी होटल में स्नातक मतदाताओं की शनिवार को बैठक संपन्न हुई. बैठक में आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले तिरहुत स्नातक क्षेत्र के मतदान को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर एनडीए प्रत्याशी देवेश ठाकुर ने कहा कि वह लगातार 18 वर्षों से स्नातक मतदाताओं के साथ-साथ आम लोगों की सेवा कर रहे हैं.
सभी धर्म के लोगों की मदद
मौके पर एनडीए प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि उनके यहां आने वाले हर जाति धर्म के लोगों की वह मदद करते हैं. इन 18 वर्षों में उन्होंने पार्टी और धर्म से ऊपर उठकर लोगों की मदद की है और लगातार 18 वर्षों से सभी पार्टी और सभी वर्ग के लोग भी उनके समर्थन में खड़े रहते हैं.
![sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:14:46:1602341086_bh-sit-01-mlc-routine-bh10041_10102020184439_1010f_1602335679_270.jpg)
बिहार में हुआ विकास
देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि 2005 में जब एनडीए की सरकार बनी, उसके बाद से लगातार बिहार में विकास हुआ है. अगर बिहार की जनता ने फिर से एनडीए को मौका दिया तो, अधूरे कामों को एनडीए सरकार पूरा करेगी.
![sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:14:47:1602341087_bh-sit-01-mlc-routine-bh10041_10102020184439_1010f_1602335679_327.jpg)
एनडीए की बनेगी सरकार
मौके पर भाजपा के वरीय उपाध्यक्ष अरूण गोप ने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भी 8 सीट पर पूरे बिहार में एनडीए जीत दर्ज करेगी.