सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सात निश्चय योजना सहित अन्य विकास कार्यों के लिए सभी बीडीओ को वीडियो कान्फ्रेसिंग के तहत दिशा निर्देश दिए. इसके कुछ घंटों बाद ही प्रखंड कार्यालय पुपरी में प्रखंड विकास पदाधिकारी रागनी साहू ने प्रखंड के सभी मुखिया और कार्यरत सभी कर्मियों को बुलाकर एक बैठक की.
मुखिया सहित प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी थे मौजूद
रागनी साहू प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस और लॉकडाउन सहित विकास को लेकर प्रखंड मुख्यालय पुपरी के किसान भवन में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पुपरी प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव लेखापाल, तकनीकी सहायक तथा कनीय अभियंता मौजूद रहे. बैठक में सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन के संदर्भ में सभी जनप्रतिनिधि और प्रखंड के कार्यालय कर्मियों को जानकारी दी गई.
बैठक में जनप्रतिनिधियों को दिए गए निर्देश
सात निश्चय योजना कार्य को विभागीय निर्देशानुसार समय पर पूर्ण करने के लिए कहा गया. यह भी कहा गया कि काम कराते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें. सभी की पहचान सुनिश्चित होनी चाहिए इसके लिए उन्हें पास निर्गत किया जाएगा.
सभी कार्य करने वाले लोगों के लिए मास्क, सेनेटाइजर और साबुन इत्यादि की व्यवस्था होनी चाहिए.
थर्मल स्क्रीनिंग कराने के निर्देश
निर्देश के अनुसार प्रतिदिन विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार कर प्रखंड कार्यालय में समर्पित किया जाना है. मेडिकल जांच टीम के द्वारा घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसमें सभी पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधि आवश्यक सहयोग करेंगे.