सीतामढ़ी: डुमरा पुलिस कोरोना काल में लोगों की मदद करने के साथ-साथ अब लोगों की पारिवारिक जिंदगी सुधारने में भी मदद कर रही है. कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार की शाम देखने को मिला. जब डुमरा थानाध्यक्ष जनमेजय राय की सुझबुझ और समझदारी से एक युवती का घर बस गया. थानाध्यक्ष की पहल पर प्रेमी ने युवती को अपनाया ही नहीं. बल्कि थाना परिसर में सात फेरे लेकर सात जन्मों तक एक-दुसरे का साथ देने की कसमें खायी.
ये भी पढ़ें- यूपी-बिहार बॉर्डर पर फिर गंगा में मिली दर्जनों लाशें, सीओ ने कहा- कर रहा हूं बक्सर DM के आदेश का इंतजार
तीन वर्षों से चल रहा प्रेम संबंध
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक लड़की का बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी गनौर राय के पुत्र रवि कुमार से पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था. इधर, मंगलवार को युवती को सूचना मिली कि उसका प्रेमी कहीं और शादी कर रहा है. जिसके बाद युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी.
पुलिस ने परिजनों को समझाया
अचानक युवती के गायब होने की खबर से परिजनों में भी बेचैनी बढ़ गयी. इधर, सभी युवती को समझाकर उसके घर पहुंचाने जा रहे थे. तभी ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले की तहकीकात की. डुमरा थानाध्यक्ष ने मामले में पहल करते हुए युवती और युवक के परिजनों को समझाया और दोनों ही परिवारों में सहमति होने के बाद दोनों पक्षों की बीच पहल कर प्रेमी जोड़े की थाने में ही शादी करा दी.
मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा डीसीआरबी शाखा की एसआई सोनी कुमारी, एसआई राजदेव प्रसाद यादव, अरविन्द कुमार, भासर मच्छहां दक्षिणी पंचायत के मुखिया बबलू साह और थाना मैनेजर प्रेमलता कुमारी मौजूद रहे.