ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: खाना बनाते समय आग लगने से 13 घर जलकर राख, लाखों के नुकसान का अनुमान - लाखों का नुकसान

अंचलाधिकारी ने बताया कि अग्निकांड के कारण कई लोगों के घर और सामान जल गए हैं. घटना की जांच की जा चुकी है. सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवारों को मुआवजे का भुगतान किया जाएगा.

सीतामढ़ी
कई घरों में आग
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 10:45 AM IST

सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली पंचायत के वार्ड नंबर-4 में शनिवार की रात आग लगने से 13 घर जलकर खाक हो गए. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. आग से करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.

13 घर जलकर खाक
रात करीब 8 बजे चंदौली गांव के जैनब खातून के घर रसोई गैस चूल्हे पर खाना पकाते वक्त अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपट ने जैनब खातून के घर को पूरी तरह से घेर लिया. पछुआ हवा की वजह से आग ने गांव के कई घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवा की वजह से गांव में फैले धुएं और लपटों के कारण ग्रामीण न तो घरों से सामान निकाल पाए और न ही पूरी ताकत से आग बुझाने में जुट सके.

आग बुझाने में लगे लोग
आग बुझाने में लगे लोग

पीड़ित लोगों के घरों का कपड़ा,अनाज, पैसा, फर्नीचर, बर्तन सभी सामान जल गए. सूचना पाकर दमकलकर्मी और पुलिसवाले मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. अग्निकांड में 13 परिवारों की घर-गृहस्थी का सारा सामान स्वाहा हो गया. मौके पर पहुचे पंचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह ने निजी कोष से प्रभावित परिवारों को 15 -15 सौ रुपए और चूड़ा-चीनी भी दिया.

सिलेंडर ब्लास्ट
सिलेंडर ब्लास्ट

'प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा'
पीड़ित लैशा खातून ने बताया बेटी के शादी के लिए रुपया, गहना, फर्नीचर, कपड़ा जैसे सामानों की खरीदारी कर रखी थी. लॉकडाउन के कारण शादी का डेट बढ़ा दिया गया था. इस अगलगी में सबकुछ जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी अरविन्द प्रताप शाही ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अग्निकांड के कारण कई लोगों के घर और सामान जल गए है. घटना की जांच की जा चुकी है. सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवारों को मुआवजे का भुगतान किया जाएगा.

सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली पंचायत के वार्ड नंबर-4 में शनिवार की रात आग लगने से 13 घर जलकर खाक हो गए. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. आग से करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.

13 घर जलकर खाक
रात करीब 8 बजे चंदौली गांव के जैनब खातून के घर रसोई गैस चूल्हे पर खाना पकाते वक्त अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपट ने जैनब खातून के घर को पूरी तरह से घेर लिया. पछुआ हवा की वजह से आग ने गांव के कई घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवा की वजह से गांव में फैले धुएं और लपटों के कारण ग्रामीण न तो घरों से सामान निकाल पाए और न ही पूरी ताकत से आग बुझाने में जुट सके.

आग बुझाने में लगे लोग
आग बुझाने में लगे लोग

पीड़ित लोगों के घरों का कपड़ा,अनाज, पैसा, फर्नीचर, बर्तन सभी सामान जल गए. सूचना पाकर दमकलकर्मी और पुलिसवाले मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. अग्निकांड में 13 परिवारों की घर-गृहस्थी का सारा सामान स्वाहा हो गया. मौके पर पहुचे पंचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह ने निजी कोष से प्रभावित परिवारों को 15 -15 सौ रुपए और चूड़ा-चीनी भी दिया.

सिलेंडर ब्लास्ट
सिलेंडर ब्लास्ट

'प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा'
पीड़ित लैशा खातून ने बताया बेटी के शादी के लिए रुपया, गहना, फर्नीचर, कपड़ा जैसे सामानों की खरीदारी कर रखी थी. लॉकडाउन के कारण शादी का डेट बढ़ा दिया गया था. इस अगलगी में सबकुछ जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी अरविन्द प्रताप शाही ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अग्निकांड के कारण कई लोगों के घर और सामान जल गए है. घटना की जांच की जा चुकी है. सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवारों को मुआवजे का भुगतान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.