ETV Bharat / state

Fire in Sitamarhi: सीतामढ़ी में छह घर आग लगने से राख, 5 वर्षीय मासूम की झुलसने से मौत - ईटीवी भारत न्यूज

सीतामढ़ी में आग लगने से छह घर जलकर राख (Many houses burnt in Sitamarhi due to fire) हो गए. वहीं आग की चपेट में आकर झुलसने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. यह घटना रीग थाना क्षेत्र के जयनगर की. यहां चूल्हे से निकली चिंगारी ने न केवल लाखों की संपत्ति को जलाकर राख कर दिया, बल्कि पांच साल के एक बच्चे की जान भी चली गई. स्थानीय अंचलाधिकारी को घटना की सूचना दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 5:53 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में रीगा थाना क्षेत्र के सिरौली प्रथम पंचायत अंतर्गत जयनगर गांव में आधा दर्जन घरों में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने का कारण चूल्हे से निकली हुई चिंगारी को बताया है. जानकारी के अनुसार खाना बनाकर अमृत सिंह की पत्नी पास में ही अपने निजी काम से चली गई और घर में उनका मासूम लड़का सोया था. हवा के कारण अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई. आग लगने से पांच वर्षीय मासूम की जान चली गई. (child died due to fire in sitamarhi)

ये भी पढ़ेंः Sitamarhi News: बस स्टैंड में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग: लोगों ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से निकली आग ने देखते ही देखते अगल-बगल के आधा दर्जन घरों को अपनी जद में ले लिया. आग लगने के दौरान अमृत सिंह का 5 वर्षीय लड़का निरंजन कुमार जो घर में सोया था. जब आग ने भयावह रूप धारण किया तो अमृत सिंह की पत्नी चीखने चिल्लाने लगी कि हमारा बेटा घर में सोया है. स्थानीय लोगों की तत्परता से कई घरों से मोटर लगाकर आग पर काबू पाया गया. तबतक घर मे सोये निरंजन बुरी तरीके से झुलस गया था. उसे सीतामढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. वहां से भी चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखकर पटना एम्स में रेफर कर दिया. वहां जाने के दौरान रास्ते में ही निरंजन की मौत हो गई.

आग लगने से 6 घर जले: आग की लपेट इतनी तेज थी कि आस-पास के कई घरों से मोटर एवं हैंड पंप से पानी पटाया जा रहा था, लेकिन तब तक 6 घरों को आग अपनी चपेट में ले लिया था. अग्नि पीड़ित लोगों ने अंचलाधिकारी राजकिशोर साह को आवेदन देकर सरकारी सहायता की गुहार लगाई है. अग्नि पीड़ितों जय किशोर सिंह, अमृत सिंह, इंद्रजीत सिंह, उमाशंकर सिंह, रामकिंकर सिंह, श्रवण सिंह ने बताया कि घर में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. घर में रखा करीब दस क्विंटल गेंहू, चावल, चौकी, पलंग, कपड़ा, जमीन का कागजात, तीन साइकिल, एक ठेला और एक बाइक समेत 30 हजार नकद जल गए. करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में रीगा थाना क्षेत्र के सिरौली प्रथम पंचायत अंतर्गत जयनगर गांव में आधा दर्जन घरों में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने का कारण चूल्हे से निकली हुई चिंगारी को बताया है. जानकारी के अनुसार खाना बनाकर अमृत सिंह की पत्नी पास में ही अपने निजी काम से चली गई और घर में उनका मासूम लड़का सोया था. हवा के कारण अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई. आग लगने से पांच वर्षीय मासूम की जान चली गई. (child died due to fire in sitamarhi)

ये भी पढ़ेंः Sitamarhi News: बस स्टैंड में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग: लोगों ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से निकली आग ने देखते ही देखते अगल-बगल के आधा दर्जन घरों को अपनी जद में ले लिया. आग लगने के दौरान अमृत सिंह का 5 वर्षीय लड़का निरंजन कुमार जो घर में सोया था. जब आग ने भयावह रूप धारण किया तो अमृत सिंह की पत्नी चीखने चिल्लाने लगी कि हमारा बेटा घर में सोया है. स्थानीय लोगों की तत्परता से कई घरों से मोटर लगाकर आग पर काबू पाया गया. तबतक घर मे सोये निरंजन बुरी तरीके से झुलस गया था. उसे सीतामढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. वहां से भी चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखकर पटना एम्स में रेफर कर दिया. वहां जाने के दौरान रास्ते में ही निरंजन की मौत हो गई.

आग लगने से 6 घर जले: आग की लपेट इतनी तेज थी कि आस-पास के कई घरों से मोटर एवं हैंड पंप से पानी पटाया जा रहा था, लेकिन तब तक 6 घरों को आग अपनी चपेट में ले लिया था. अग्नि पीड़ित लोगों ने अंचलाधिकारी राजकिशोर साह को आवेदन देकर सरकारी सहायता की गुहार लगाई है. अग्नि पीड़ितों जय किशोर सिंह, अमृत सिंह, इंद्रजीत सिंह, उमाशंकर सिंह, रामकिंकर सिंह, श्रवण सिंह ने बताया कि घर में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. घर में रखा करीब दस क्विंटल गेंहू, चावल, चौकी, पलंग, कपड़ा, जमीन का कागजात, तीन साइकिल, एक ठेला और एक बाइक समेत 30 हजार नकद जल गए. करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.