ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह के बयान पर बिहार NDA में घमासान, LJP ने की कार्रवाई की मांग

एलजेपी के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव मो. नसीर अहमद ने जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है.

sitamarhi
sitamarhi
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 3:52 PM IST

सीतामढ़ी: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में नेताओं के बीच बयानबाजी चरम पर है. विपक्षी पार्टी के साथ-साथ गठबंधन में साथ रहने वाले नेता भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुटे हैं, जिस कारण राजनीति में सरगर्मी काफी तेज हो गई है. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को लोजपा ने रांची में जाकर इलाज कराने की नसीहत दी है.

गिरिराज सिंह को बताया हिटलर
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारतीय अल्पसंख्यकों को पाकिस्तान जाने की सलाह पर एलजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव मोहम्मद नसीर अहमद ने जबाव दिया है. उन्होंने गिरिराज सिंह के भड़काऊ बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गिरिराज सिंह हिटलर शाही करते हैं और बिना सोचे समझे बेतुका बयान दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने पीएम और पार्टी से उन पर कार्रवाई की मांग की है.

sitamarhi
मो. नसीर अहमद , एलजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव

'गुलाम रसूल बलियावी की दिमागी हालत ठीक नहीं'
एलजेपी के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव मो. नसीर अहमद ने जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि गुलाम रसूल बलियावी की दिमागी हालत ठीक नहीं है. नीतीश कुमार जल्द उनके बयानबाजी पर लगाम लगाएं, नहीं तो उन्हें गलत बयान देने का खामियाजा भुगतना होगा.

लोजपा नेता ने की प्रेस वार्ता

संयम बरतने की सलाह
बता दें कि 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट यात्रा' पर निकले लोजपा नेता चिराग पासवान की यात्रा पर जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने तंज कसा था. इसके बाद लोजपा नेता ने रसूल बलियावी पर गंभीर आरोप लगाए है. साथ ही उन्होंने उन्हें संयम बरतने की सलाह दी है.

सीतामढ़ी: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में नेताओं के बीच बयानबाजी चरम पर है. विपक्षी पार्टी के साथ-साथ गठबंधन में साथ रहने वाले नेता भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में जुटे हैं, जिस कारण राजनीति में सरगर्मी काफी तेज हो गई है. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को लोजपा ने रांची में जाकर इलाज कराने की नसीहत दी है.

गिरिराज सिंह को बताया हिटलर
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारतीय अल्पसंख्यकों को पाकिस्तान जाने की सलाह पर एलजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव मोहम्मद नसीर अहमद ने जबाव दिया है. उन्होंने गिरिराज सिंह के भड़काऊ बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गिरिराज सिंह हिटलर शाही करते हैं और बिना सोचे समझे बेतुका बयान दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने पीएम और पार्टी से उन पर कार्रवाई की मांग की है.

sitamarhi
मो. नसीर अहमद , एलजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव

'गुलाम रसूल बलियावी की दिमागी हालत ठीक नहीं'
एलजेपी के प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव मो. नसीर अहमद ने जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि गुलाम रसूल बलियावी की दिमागी हालत ठीक नहीं है. नीतीश कुमार जल्द उनके बयानबाजी पर लगाम लगाएं, नहीं तो उन्हें गलत बयान देने का खामियाजा भुगतना होगा.

लोजपा नेता ने की प्रेस वार्ता

संयम बरतने की सलाह
बता दें कि 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट यात्रा' पर निकले लोजपा नेता चिराग पासवान की यात्रा पर जदयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने तंज कसा था. इसके बाद लोजपा नेता ने रसूल बलियावी पर गंभीर आरोप लगाए है. साथ ही उन्होंने उन्हें संयम बरतने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.