सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन लोगों को जागरूक कर रहे हैं. किन्नर समाज के लोगों ने भी इसमें अपनी भागीदारी दर्ज कराई है. सीतामढ़ी में किन्नर समुदाय के लोग गली-गली घूमकर लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील करते नजर आ रहे हैं.
किन्नरों की टोली बाजारों में घूम-घूम कर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. वहीं, उन्होंने लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया. इस टोली में शामिल किन्नर ज्योति ने बताया कि हम समाज में हमेशा से उपेक्षित रहे. लेकिन, हमने समाज को हमेशा अपना माना है. इसलिए किन्नरों की एक टीम बनाकर वे लोग शहर में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं.
'मिलकर कोरोना को हराना है'
जागरूकता अभियान में शामिल किन्नरों ने बाजारों में जाकर दुकानदारों और ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अमल करें. सभी को मिलकर कोरोना को हराना है और भारत को जिताना है. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 32 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें 1 की मौत हो चुकी है.