ETV Bharat / state

देशद्रोह पर बोले जेडीयू MLC- कन्हैया सोच समझकर दें कोई भी बयान - राणा रणधीर सिंह चौहान

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होने पर जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने कन्हैया पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि देश में रहने वाले लोगों को राष्ट्रहित पहले सोचनी चाहिए.

देवेश चंद्र ठाकुर
देवेश चंद्र ठाकुर
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 5:54 PM IST

सीतामढ़ी: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर हुए देशद्रोह के मुकदमे को लेकर राजनेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता और एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार की आदेश पर मुकदमा चलाया गया है. लेकिन अपने राजनीत फायदे के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुकदमा चलाने की अनुमति देने में टालमटोल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कन्हैया पर मुकदमा स्वागत योग्य है.

sitamarhi
जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर

'कन्हैया के अंदर राष्ट्रीय भावना नहीं'
एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि अपने ही देश में रहकर 'अफजल गुरु हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं', जैसे नारे का उपयोग करने वाला देशद्रोही नहीं तो और क्या हो सकता है? कन्हैया कुमार के अंदर राष्ट्रीय भावना नाम की चीज नहीं है.

सीतामढ़ी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'अनर्गल बयानबाजी से करें परहेज'
जेडीयू एमएलसी ने कहा कि कन्हैया जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं. उस नाते भी वह अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं रखते. उन्होंने कहा कि अपने ही देश में रहकर आजादी की मांग करने वाले कन्हैया की भाषा देश हित में हमेशा अशोभनीय रही है. पढ़े-लिखे व्यक्ति होने के नाते कन्हैया को मर्यादा में रहकर भाषा का प्रयोग करना चाहिए और अनर्गल बयानबाजी से परहेज करना चाहिए.

'देश हित में होगा भाषा का प्रयोग'
इसके साथ ही सांसद सुनील कुमार पिंटू और जदयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि देश में रहकर देशद्रोही बनने वाले हर किसी को ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए, चाहे वह कन्हैया हो या अन्य कोई नेता या सामान्य आदमी. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में रहने वाले हर एक व्यक्ति को देश हित में अपनी भाषा का प्रयोग करना होगा.

सीतामढ़ी: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर हुए देशद्रोह के मुकदमे को लेकर राजनेताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता और एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार की आदेश पर मुकदमा चलाया गया है. लेकिन अपने राजनीत फायदे के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुकदमा चलाने की अनुमति देने में टालमटोल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कन्हैया पर मुकदमा स्वागत योग्य है.

sitamarhi
जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर

'कन्हैया के अंदर राष्ट्रीय भावना नहीं'
एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि अपने ही देश में रहकर 'अफजल गुरु हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं', जैसे नारे का उपयोग करने वाला देशद्रोही नहीं तो और क्या हो सकता है? कन्हैया कुमार के अंदर राष्ट्रीय भावना नाम की चीज नहीं है.

सीतामढ़ी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'अनर्गल बयानबाजी से करें परहेज'
जेडीयू एमएलसी ने कहा कि कन्हैया जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं. उस नाते भी वह अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं रखते. उन्होंने कहा कि अपने ही देश में रहकर आजादी की मांग करने वाले कन्हैया की भाषा देश हित में हमेशा अशोभनीय रही है. पढ़े-लिखे व्यक्ति होने के नाते कन्हैया को मर्यादा में रहकर भाषा का प्रयोग करना चाहिए और अनर्गल बयानबाजी से परहेज करना चाहिए.

'देश हित में होगा भाषा का प्रयोग'
इसके साथ ही सांसद सुनील कुमार पिंटू और जदयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि देश में रहकर देशद्रोही बनने वाले हर किसी को ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए, चाहे वह कन्हैया हो या अन्य कोई नेता या सामान्य आदमी. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में रहने वाले हर एक व्यक्ति को देश हित में अपनी भाषा का प्रयोग करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.