सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में डॉक्टर को जान से मारने की धमकी मिली (Threat to kill doctor in Sitamarhi) है. धमकी नगर निगम की मेयर रोनक जहां परवेज के पति जदयू नेता मोहम्मद आरिफ हुसैन ने दी है. सीतामढ़ी सदर अस्पताल में तैनात डॉ अशोक कुमार सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन को आवेदन दिया है. उन्होंने दिये आवेदन में बताया कि जदयू नेता ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज की. डॉक्टर ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें: Sitamarhi Crime News: सीतामढ़ी में दिन दहाड़े अपराधियों ने डॉक्टर को मारी गोली
इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी के दौरान हुई घटना: सीतामढ़ी सदर अस्पताल में तैनात डॉ अशोक कुमार सिंह ने अपने आवेदन में बताया है कि बीते 11 अप्रैल को जब वह सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात थे. इस दौरान नगर निगम के मेयर प्रतिनिधि इलाज के बहाने गाली गलौज करने लगे और मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी. मामले को लेकर डॉ अशोक कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को लिखित आवेदन दिया है और सुरक्षा की गुहार लगाई है.
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात था. तभी नगर निगम के मेयर प्रतिनिधि इलाज के बहाने गाली-गलौज करने लगे और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाया हूं." - डॉ अशोक कुमार सिंह, सदर अस्पताल, सीतामढ़ी
विवादों से रहा है नाता: नगर निगम के मेयर पति और जदयू नेता मोहम्मद आरिफ हुसैन का विवादों से नाता रहा है. पूर्व में भी सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी से मारपीट के आरोप में जेल जा चुके हैं. तत्कालीन एसपी हरिप्रसाद एस ने कार्रवाई करते हुए वर्तमान नगर निगम कि मेयर रोनक जहां परवेज ओर उनके क पति और वर्तमान जदयू नेता मोहम्मद आरिफ हुसैन को सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट के मामले में जेल भेज दिया था.