सीतामढ़ी: आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए जेडीयू ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के बाद अब आगामी 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है. इस सम्मेलन में जिले से 7 हजार कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. 29 फरवरी को सभी कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होंगे.
'जीत का लेंगे संकल्प'
जेडीयू के जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि सभी प्रशिक्षित पंचायत अध्यक्ष और सचिव सहित अन्य कार्यकर्ता 1 मार्च को पटना में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. यह सम्मेलन अन्य सम्मेलनों की तुलना में कुछ खास होगा. उस दिन सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन भी है. इस मौके पर सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ता आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए '2020 फिर से नीतीश' का संकल्प लेंगे.
'पटना में रहने-खाने की हो गई है व्यवस्था'
चौहान ने बताया कि सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था हो चुकी है. करीब 2000 कार्यकर्ता विधायक रंजू गीता के आवास पर ठहरेंगे. वहीं, 5000 कार्यकर्ताओं के रुकने की व्यवस्था ललन सिंह के आवास पर की गई है. कार्यकर्ता वहां 29 फरवरी से 3 मार्च तक रुकेंगे.