ETV Bharat / state

कर चोरी के मामले में आयकर विभाग का सीतामढ़ी में छापा, कई गोदाम और दुकानें सील - सीतामढ़ी में सुनील राउत के दुकानों पर छापा

बिहार के सीतामढ़ी में इलेक्ट्रॉनिक proprietor Sunil Raut के दुकान और गोदाम में आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. सूत्रों के मुताबिक मामला आयकर चोरी का है. पढ़ें पूरी खबर...

आयकर विभाग का सीतामढ़ी में छापा
आयकर विभाग का सीतामढ़ी में छापा
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 3:14 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में इलेक्ट्रॉनिक प्रोपराइटर सुनील राउत के दुकान और गोदाम (Income Tax Department Raids In Sitamarhi) में कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी की है. सुनील राउत के कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया है. सीतामढ़ी के ही लुमिनस कार्यालय और गोदाम में भी आयकर विभाग ने जांच पड़ताल के बाद उसे सील कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों ही मामला आयकर चोरी का है.

ये भी पढ़ें: अवैध खनन से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, पटना में ED की टीम कर रही छापेमारी

लुमिनस डीलर के यहां आयकर का छापाः सूत्रों के मुताबिक सीतामढ़ी के लुमिनस डीलर के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर चोरी की मिली शिकायत पर ये रेड मारी गई है. राज्य कर संयुक्त आयुक्त सीतामढ़ी अंचल, द्वारा ये रेड मारी गई. इस दौरान लुमिनस डीलर के जिला गोदाम और दुकान पर एक साथ छापामारी की गई.संबंधित टीम ने एक समय में सीतामढ़ी के दो जगह पर छापामारी की. जिसमें लुमिनस कार्यालय और गोदाम में जांच पड़ताल के बाद सील कर दिया गया. वहीं दूसरी टीम ने चोरौत के एसकेआर इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर सुनील राउत के दुकान में जांच पड़ताल की.

सभी सामग्रियों का लिया गया ब्यौराः इस दौरान दुकान से लेकर गोदाम तक बारीकी से सभी सामग्रियों का ब्यौरा लिया गया. यह कार्रवाई लगभग 6 घंटे तक चली. इनकम टैक्स के द्वारा की जा रही छापेमारी की बात सुनकर अन्य दर्जनों बड़े व्यवसायी अपना शटर बंद कर गायब हो गये. जानकारी के अनुसार विभाग की 2 टीम ने एक समय पर लुमिनस डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक सुनील राउत के जिला गोदाम में तो दूसरा चोरौत के दुकान में जांच पड़ताल शुरू किया.

"दो जगह होने से अभी चोरौत के दुकान का ही डिटेल्स ले पाए हैं. सीतामढ़ी के दूसरे प्रतिष्ठान लुमिनस कार्यालय और गोदाम की जांच भी की जायेगी. लगातार जांच जारी रहेगी और इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे कर चोरी के मामले में उन पर कार्रवाई की जाएगी"- रोहित दुबे, सहायक कर आयुक्त

ये भी पढ़ें: CBI.. ED ने पटना में डाला डेरा, रडार पर तेजस्वी समेत JDU के बड़े नेता

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में इलेक्ट्रॉनिक प्रोपराइटर सुनील राउत के दुकान और गोदाम (Income Tax Department Raids In Sitamarhi) में कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी की है. सुनील राउत के कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया है. सीतामढ़ी के ही लुमिनस कार्यालय और गोदाम में भी आयकर विभाग ने जांच पड़ताल के बाद उसे सील कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों ही मामला आयकर चोरी का है.

ये भी पढ़ें: अवैध खनन से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई, पटना में ED की टीम कर रही छापेमारी

लुमिनस डीलर के यहां आयकर का छापाः सूत्रों के मुताबिक सीतामढ़ी के लुमिनस डीलर के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर चोरी की मिली शिकायत पर ये रेड मारी गई है. राज्य कर संयुक्त आयुक्त सीतामढ़ी अंचल, द्वारा ये रेड मारी गई. इस दौरान लुमिनस डीलर के जिला गोदाम और दुकान पर एक साथ छापामारी की गई.संबंधित टीम ने एक समय में सीतामढ़ी के दो जगह पर छापामारी की. जिसमें लुमिनस कार्यालय और गोदाम में जांच पड़ताल के बाद सील कर दिया गया. वहीं दूसरी टीम ने चोरौत के एसकेआर इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर सुनील राउत के दुकान में जांच पड़ताल की.

सभी सामग्रियों का लिया गया ब्यौराः इस दौरान दुकान से लेकर गोदाम तक बारीकी से सभी सामग्रियों का ब्यौरा लिया गया. यह कार्रवाई लगभग 6 घंटे तक चली. इनकम टैक्स के द्वारा की जा रही छापेमारी की बात सुनकर अन्य दर्जनों बड़े व्यवसायी अपना शटर बंद कर गायब हो गये. जानकारी के अनुसार विभाग की 2 टीम ने एक समय पर लुमिनस डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक सुनील राउत के जिला गोदाम में तो दूसरा चोरौत के दुकान में जांच पड़ताल शुरू किया.

"दो जगह होने से अभी चोरौत के दुकान का ही डिटेल्स ले पाए हैं. सीतामढ़ी के दूसरे प्रतिष्ठान लुमिनस कार्यालय और गोदाम की जांच भी की जायेगी. लगातार जांच जारी रहेगी और इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे कर चोरी के मामले में उन पर कार्रवाई की जाएगी"- रोहित दुबे, सहायक कर आयुक्त

ये भी पढ़ें: CBI.. ED ने पटना में डाला डेरा, रडार पर तेजस्वी समेत JDU के बड़े नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.