ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में महकती है सौहार्द की खुशबू, मोहर्रम में हिंदू बनाते हैं ताजिया - Moharram news

कोरा गांव के कई हिंदू परिवार मुहर्रम के त्योहार पर मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर ताजिया का निर्माण करते हैं. इस गांव मे पिछले कई सालों से हिंदू-मुस्लिम एक-दूसरे के त्योहार में शरीक होकर भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं.

मोहर्रम
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 7:55 AM IST

सीतामढ़ी: 'मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना....' यह लाइनें जिले के परसौनी और बेलसंड प्रखंड के लोगों पर बिल्कुल फिट बैठती हैं. इन प्रखंडों में गंगा-जमुनी तहजीब की शानदार मिलास देखने को मिलती है. जहां दोनों गांवों के लोग मिल जुलकर त्योहार मनाते हैं.

Sitamarhi
खुशी मनाते लोग

पेश की भाईचारे की मिशाल
जिले के परसौनी और बेलसंड प्रखंड के लोग भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं. इन प्रखंडों के हिंदू और मुस्लिम वर्ग के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. सोमवार को यहां के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चौकी निकालकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की. इस दौरान दोनों वर्गों के लोग हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारे लगाते दिखे. चौकी निकालते वक्त लोगों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. इसमें दोनों प्रखंडों के सैंकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

सीतामढ़ी में हिंदू-मुस्लिम मोहर्रम का त्योहार एक साथ मनाते हैं

हिंदू करते हैं ताजिया का निर्माण
बता दें कि कोरा गांव के कई हिंदू परिवार मुहर्रम के त्योहार पर मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर ताजिया का निर्माण करते हैं. इस गांव में पिछले कई सालों से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की जा रही है. गांव के परमेश्वर साह, भोला साह और मुरारी हर साल मुहर्रम पर ताजिया का निर्माण करते हैं. साथ ही मिल जुलकर इस त्योहार को मनाते हैं.

Sitamarhi
रामेश्वर साह

चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा
आज पूरे देश में मुहर्रम का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. जिले में भी मुहर्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसको लेकर डीएम और एसपी संवेदनशील इलाकों में घूम-घूमकर गश्त कर रहे हैं. त्योहार को लेकर प्रशासन की तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर चौक-चौराहे, प्रखंडों और पंचायत स्तर पर पुलिस और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Sitamarhi
गश्त पर निकले सुरक्षा बल

सीतामढ़ी: 'मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना....' यह लाइनें जिले के परसौनी और बेलसंड प्रखंड के लोगों पर बिल्कुल फिट बैठती हैं. इन प्रखंडों में गंगा-जमुनी तहजीब की शानदार मिलास देखने को मिलती है. जहां दोनों गांवों के लोग मिल जुलकर त्योहार मनाते हैं.

Sitamarhi
खुशी मनाते लोग

पेश की भाईचारे की मिशाल
जिले के परसौनी और बेलसंड प्रखंड के लोग भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं. इन प्रखंडों के हिंदू और मुस्लिम वर्ग के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. सोमवार को यहां के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चौकी निकालकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की. इस दौरान दोनों वर्गों के लोग हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारे लगाते दिखे. चौकी निकालते वक्त लोगों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. इसमें दोनों प्रखंडों के सैंकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

सीतामढ़ी में हिंदू-मुस्लिम मोहर्रम का त्योहार एक साथ मनाते हैं

हिंदू करते हैं ताजिया का निर्माण
बता दें कि कोरा गांव के कई हिंदू परिवार मुहर्रम के त्योहार पर मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर ताजिया का निर्माण करते हैं. इस गांव में पिछले कई सालों से हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की जा रही है. गांव के परमेश्वर साह, भोला साह और मुरारी हर साल मुहर्रम पर ताजिया का निर्माण करते हैं. साथ ही मिल जुलकर इस त्योहार को मनाते हैं.

Sitamarhi
रामेश्वर साह

चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा
आज पूरे देश में मुहर्रम का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. जिले में भी मुहर्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसको लेकर डीएम और एसपी संवेदनशील इलाकों में घूम-घूमकर गश्त कर रहे हैं. त्योहार को लेकर प्रशासन की तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर चौक-चौराहे, प्रखंडों और पंचायत स्तर पर पुलिस और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Sitamarhi
गश्त पर निकले सुरक्षा बल
Intro:जिले में मोहर्रम के त्यौहार पर भाईचारा की मिसाल पेश कर रहे हैं दोनों समुदाय के लोग। Body:पूरे देश में धूमधाम से मोहर्रम का त्यौहार मंगलवार को मनाया जाएगा। इससे पूर्व चौकी निकालने की परंपरा चलती आ रही है। जिले में आज चौकी निकालने के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर चौक चौराहे प्रखंडों और पंचायत स्तर पर पुलिस और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले में इस त्यौहार को मनाने के लिए सभी समुदाय के लोग आपस में बेहद उत्साहित होकर जश्न में डूबे हुए हैं।
जिले के परसौनी और बेलसंड प्रखंड अन्य प्रखंडों में दोनों समुदाय के लोग भाईचारा प्रेम और त्याग की मिसाल पेश कर रहे हैं। परसौनी प्रखंड के कोरा गांव में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां आज चौकी निकालने के अवसर पर दोनों समुदाय के लोग इस त्योहार को मनाने में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं। कोरा गांव में कई हिंदू परिवार है जो मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मिलकर ताजिया का निर्माण भी कराया है। और इस गांव में वर्षों पूर्व से भाईचारा प्रेम और त्याग की मिसाल कायम हो रही है। इस गांव के परमेश्वर साह, भोला साह, मुरारी साह प्रत्येक वर्ष अलग से ताजिया का निर्माण करते हैं। और मुस्लिम समुदाय के साथ मिलकर इससे बड़े ही जोश खरोश और उल्लास के साथ मनाते हैं। जो भाईचारा, प्रेम और त्याग का संदेश देता है। आज भी चौकी निकाले जाने के अवसर पर दोनों समुदाय के लोग हाथ में तिरंगा ध्वज लेकर बड़े ही जोश खरोश के साथ खेल तमाशा और करतब दिखाते हुए जुलूस निकाला।
बाइट 1. परमेश्वर साह। कोरा गांव निवासी। उजला कुर्ता में।
बाइट 2. मोहम्मद निजामुद्दीन। मौलाना दाढ़ी में।
बाइट 3. प्रमोद कुमार। परसौनी थाना अध्यक्ष।
पी टू सी 5,
विजुअल 6,7,8,9Conclusion:हालांकि मोहर्रम के अवसर पर शांति बनाए रखने के लिए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ रविवार की शाम से ही सभी क्षेत्रों में घूमकर लोगों से शांति बनाए रखते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील कर रहे हैं।
पी टू सी राहुल देव सोलंकी। सीतामढ़ी।
Last Updated : Sep 10, 2019, 7:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.