सीतामढ़ी: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच की जा रही है. वहीं, मंगलवार को कोरोना जांच की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग पर भेदभाव पूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया.
सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि उनलोगों की भी कोरोना जांच की जाए. लेकिन डॉक्टर उनकी जांच करने के लिए तैयार नहीं हो रहे है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन से लेकर विभाग के अधिकारी भी उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब उनलोगों का ही कोरोना जांच नहीं किया जा रहा तो दूसरों का क्या होगा.
स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार
अस्पताल के टीवी वार्ड के सामने जमीन पर बेहोश पड़े सदर अस्पताल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का उदाहरण देते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि सुबह से संदिग्ध मरीज अपनी जांच करवाने के लिए अस्पताल का चक्कर लगा रहा था. लेकिन जांच के लिए कोई चिकित्सक तैयार नहीं हुआ और स्वास्थ्य कर्मी टीवी वार्ड के सामने ही बेहोश पड़ा रहा. इसी कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी जांच नहीं की जाती, तब तक तक वे कार्य पर नहीं जाएंगे.
सदर अस्पताल में 3 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि सदर अस्पताल में एक डॉक्टर समेत 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि खुद सीएस ने की है. वहीं जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती ही जा रही है. इसको लेकर अभी तक जिला प्रशासन ने जांच के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की है.