सीतामढ़ीः जिले के मधुबन पंचायत के पूर्व मुखिया और जेडीयू नेता हाजी जियाउद्दीन खान ने हिन्दुओं के महापर्व छठ के मौके पर प्रेम और संप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया है. उन्होंने छठ के शुभ अवसर पर छठव्रतियों को साड़ी, नारियल, अगरबत्ती, के साथ पूजा से संबंधित सभी सामग्री और गेहूं भेंट किया. जिसके बाद सामग्री पाने वाले श्रद्धालुओं के बीच छठ को लेकर खुशी देखी गई.
आगे भी करते रहेंगे छठ व्रतियों की मदद
पूर्व मुखिया जियाउद्दीन खान ने छठ व्रत करने वाली इन हिंदू महिला व्रतियों को भरपूर सहयोग देने की अपील अपने समुदाय के लोगों से की. उन्होंने कहा कि जो महिलाएं मंहगाई के कारण छठ सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं उनकी हर साल वह मदद करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.
जियाउद्दीन खान के इस काम की लोगों ने की सराहना
दरअसल, महंगाई के इस दौर में गरीब वर्ग के लोगों को दो वक्त की रोटी के लाले पड़ जाते हैं, ऐसे वक्त में लोग पूजा पाठ की बात भी करना भूल जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने छठ व्रतियों को प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया है. जिसे देखकर छठ व्रती गरीब महिलाएं सुखद और आश्चर्य में हैं. इधर मुस्लिम समुदाय के लोगों की अच्छी और सराहनीय पहल देख मुस्लिम वर्ग खुश है तो वहीं, हिंदू भाई इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.