सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में दूल्हा की मौत उस वक्त हो गई, जब वह नहाने के लिए मोटर चलाने गया था. घटना जिले के भारत-नेपाल की सीमा सोनबरसा थाना क्षेत्र के कंहचरीपुर गांव की है. दूल्हा की मौत से खुशी का पल मातम में बदल गया. जहां युवक की शादी रविवार को 25 जून को होने वाली थी, वहीं युवक की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. खबर सुनते ही आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
यह भी पढ़ेंः Accident in Purnea: मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स को स्कॉर्पियो ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत
मोटर चलाने के दौरान लगा करंटः मृतक की पहचान जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरी पुर गांव निवासी रामबाबू साह के 24 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है. उसकी शादी रुनीसैदपुर के टिकौली गांव निवासी राम लखन साह की पुत्री शिखा से होने वाली थी, लेकिन शादी के दिन ही रविवार की दोपहर संतोष जब पानी का मोटर चला कर नहाने गया उसी दौरान बिजली का करंट लग गया. जिससे घटनास्थल पर ही संतोष की मौत हो गई.
कंपाउंडर का काम करता था मृतकः घटना के बाद लोगों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में संतोष को सोनबरसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. विधान परिषद के सदस्या रेखा कुमारी के पति डॉ मनोज के यहां संतोष कंपाउंडर का काम करता था. संतोष की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.