सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बीते चौबीस घंटे के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार लोगों की मौत (Four People Died In Sitamarhi) हो गई. घटना के बाद परिवार और गांव में मायूसी छाई हुई है. वहीं, पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही सभी मामलों की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या
सीतामढ़ी में अज्ञात शव बरामद: पहली घटना सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र की है. यहां एक अधेड़ व्यक्ति का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, अज्ञात शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या मान रही है. वहीं, स्थानीय लोग हत्या की आशंका जा रहे है. फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
मृतक बच्ची को देख नवविवाहिता की मौत: दूसरी घटना सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहा गांव वार्ड नंबर 8 की है. यहां एक 14 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों मौत (Girl Died In Sitamarhi) हो गई. इस घटना के बाद शव को देखने पहुंची नवविवाहिता की भी मौके पर मौत हो गई. मृतिका के पहचान नवल राय के 14 वर्षीय पुत्र सपना कुमारी के रूप में की गई है. वहीं नवविवाहिता की पहचान रत्नेश शर्मा के 25 वर्षीय पुत्री जयंती देवी के रूप में की गई.
लाइनमैन की करंट लगने से मौत: तसरी घटना सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठीक करने पहुंचे लाइनमैन की करंट लगने से मौत (Lineman died due to electrocution in Sitamarhi) हो गई. घटना नानपुर प्रखंड के असली गांव की है. जहां लाइन की आपूर्ति बंद होने के बाद लाइनमैन में बिजली आपूर्ति को ठीक करने पहुंचा था, लेकिन सटडाउन नहीं होने के कारण वे करंट के चपेट में आ गया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लाइनमैन की पहचान तौसीफ रजा के रूप में की गई है. घटना स्थल पर पहुंचकर नानपुर थाना अध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की बड़ी वारदात, पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों की लूट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP