ETV Bharat / state

पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे से सीतामढ़ी या शिवहर से विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह - सीतामढ़ी में बैठक

लोगों ने पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से आग्रह किया कि वे अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत मां सीता की धरती सीतामढ़ी या शिव की नगरी शिवहर से करें.

ss
ss
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 11:03 PM IST

सीतामढ़ीः वीआरएस ले चुके पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को सीतामढ़ी और शिवहर जिले के किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया गया. इसे लेकर वैदेही नगर के सृजनकर्ता अभिषेक मिश्रा उर्फ शिशु के आवास पर दोनो जिलों के गणमान्य सदस्यों की बैठक आयोजित की गई.

पूर्व डीजीपी से चुनाव लड़ने का आग्रह
बैठक में लोगों ने पूर्व डीजीपी से आग्रह किया कि वे अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत मां सीता की धरती सीतामढ़ी या शिव की नगरी शिवहर से करें. लोगो का कहना था कि गुप्तेश्वर पांडेय समाज के हर तबके के साथ जुड़े रहे हैं. उनका सीतामढ़ी-शिवहर के लोगों के साथ गहरा लगाव रहा है. वे यहां के ज्यादातर लोगों के साथ कई वर्षों से जुड़े हुए हैं.

पेश है रिपोर्ट

'... तो जिले के लोगों को होगा फायदा'
बैठक में शामिल लोगों ने कहा अगर पूर्व डीजीपी का प्रतिनिधित्व सीतामढ़ी-शिवहर को मिलता है तो यहां के लोगों को उसका काफी फायदा होगा. सीतामढ़ी और शिवहर सहित बिहार में जब भी किसी प्रकार के दंगे फसाद हुए, उसमें गुप्तेश्वर पांडे लोगों के बीच पहुंच कर लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर मामले को शांत कराया है. शराबबंदी को सफल बनाने मे पांडे का अहम योगदान रहा है. लोगों ने एक स्वर में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से आग्रह किया कि वे सीतामढ़ी के किसी भी विधानसभा से चुनाव लड़ें, यहां की जनता उनका अभिनंदन करने के लिए तैयार है.

सीतामढ़ीः वीआरएस ले चुके पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को सीतामढ़ी और शिवहर जिले के किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया गया. इसे लेकर वैदेही नगर के सृजनकर्ता अभिषेक मिश्रा उर्फ शिशु के आवास पर दोनो जिलों के गणमान्य सदस्यों की बैठक आयोजित की गई.

पूर्व डीजीपी से चुनाव लड़ने का आग्रह
बैठक में लोगों ने पूर्व डीजीपी से आग्रह किया कि वे अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत मां सीता की धरती सीतामढ़ी या शिव की नगरी शिवहर से करें. लोगो का कहना था कि गुप्तेश्वर पांडेय समाज के हर तबके के साथ जुड़े रहे हैं. उनका सीतामढ़ी-शिवहर के लोगों के साथ गहरा लगाव रहा है. वे यहां के ज्यादातर लोगों के साथ कई वर्षों से जुड़े हुए हैं.

पेश है रिपोर्ट

'... तो जिले के लोगों को होगा फायदा'
बैठक में शामिल लोगों ने कहा अगर पूर्व डीजीपी का प्रतिनिधित्व सीतामढ़ी-शिवहर को मिलता है तो यहां के लोगों को उसका काफी फायदा होगा. सीतामढ़ी और शिवहर सहित बिहार में जब भी किसी प्रकार के दंगे फसाद हुए, उसमें गुप्तेश्वर पांडे लोगों के बीच पहुंच कर लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित कर मामले को शांत कराया है. शराबबंदी को सफल बनाने मे पांडे का अहम योगदान रहा है. लोगों ने एक स्वर में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से आग्रह किया कि वे सीतामढ़ी के किसी भी विधानसभा से चुनाव लड़ें, यहां की जनता उनका अभिनंदन करने के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.