सीतामढ़ी: जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश पर बैरगनिया रेलवे परिसर के पास स्थित कुष्ठ कॉलोनी में राहत सामग्री का वितरण किया गया. बैरगनिया के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के नेतृत्व में सामान का वितरण किया गया.
सभी 22 कुष्ठ एवं असहायों को 20 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 पैकेट पिसा मिर्चा, 100 ग्राम हल्दी, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज, सरसो तेल 500 ग्राम, लाईफबॉय साबुन 1, 1 किलो चूड़ा, 1 किलो चीनी का वितरण किया गया. सरकारी निर्देश पर जिले के चार कुष्ठ कॉलोनियों के 73 परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई गई.
'किसी को सामान की कमी नहीं होने देंगे'
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि किसी को भी जरूरी सामान की कमी नहीं होने दी जायेगी. डीएम ने कहा कि जिले के गरीब, बुजुर्ग, बेसहारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान किसी भी आवश्यक वस्तु के कमी नहीं होने देंगे. जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध है.