सीतामढ़ी : पूरे बिहार में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूजा में सुरक्षा को लेकर सीतामढ़ी में शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र से लेकर जिला मुख्यालय और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया. डीएम मनेश कुमार मीणा, एसपी एमनोज कुमार तिवारी, सदर एसडीओ प्रशांत कुमार और डीएसपी रामकृष्ण ने पुलिस बल के साथ विधि व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला.
ये भी पढ़ें - Durga Puja In Rohtas : रोहतास में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस चौकस, निकाला गया फ्लैग मार्च
सीतमढ़ी में फ्लैग मार्च : चुस्त दुरुस्त विधि व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी सहित उच्च अधिकारियों ने जहां शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च किया. वहीं दशहरा पर्व को लेकर लगाए गए सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया. मौके पर मौजूद एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सुरक्षा कर्मियों से विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं लगातार उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया जा रहा है.
''दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन ने की है. लगातार दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लिया जा रहा है, ताकि आम लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.''- मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीतामढ़ी
सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश : मौके पर डीएम मनेश कुमार मीणा ने सुरसंड टावर चौक के समीप सड़क किनारे अतिक्रमण को जल्द से जल्द खाली कराने का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. वहीं मौके पर अधिकारियों ने विभिन्न पूजा पंडाल में जाकर पूजा समिति के सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त की. डीएम ने मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी पर शक होने पर इसकी सूचना संबंधित थाना अध्यक्ष को तुरंत दें.