सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में (Attack on former mukhiya in Sitamarhi) पूर्व मुखिया सीताराम यादव के ऊपर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घटना बेला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है. पूर्व मुखिया अपने घर के बरामदे में बैठे थे, तभी आरोपी वहां पहुंचा और फायरिंग कर दी. संयोग अच्छा रहा की गोली उन्हें नहीं लगी. ग्रामीणों ने उसे हथियार के साथ पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद आरोपी के परिवार वाले पूर्व मुखिया के घर पर हमला कर दिया.
पढ़ें पूरी खबर: Sitamarhi Rape Case: सीतामढ़ी में घर में घुसकर दुष्कर्म करने के मामले में FIR दर्ज, आरोपी फरार
गोली की आवाज पर मची अफरा-तफरी: गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई. पूर्व मुखिया के पुत्र गौरी शंकर ने दो अन्य लोगों की सहायता से आरोपी ग्रामीण हरि किशोर राय को पकड़ लिया. उसके पास से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया. जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले को लेकर पूर्व मुखिया सीताराम यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें हरि किशोर राय के अतिरिक्त 5 दर्जन अज्ञात को आरोपित किया है.
मुखिया के घर पर किया हमला: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पूर्व मुखिया शाम को अपने बरामदा पर बैठे थे. इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा और फायरिंग कर दी. संयोग अच्छा रहा की गोली उन्हें नहीं लगी. ग्रामीण ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी को पूर्व मुखिया के घर में बंद कर दिया गया. जिसके बाद हरि किशोर राय के घर के लोग समेत 50 से 60 अज्ञात लोगों ने पूर्व मुखिया के घर पर हमला बोल दिया.
घर पर तोड़फोड़ : आरोपियों ने पूर्व मुखिया के घर पर तोड़फोड़ व गाली गलौज और धमकी दी. बता दें कि वर्तमान में पूर्व मुखिया की पुत्रवधू बीनू कुमारी मुखिया है. पूर्व मुखिया ने बताया है कि जब से मेरी पुत्रवधू चुनाव जीती है. उसी रोज से मेरे और मेरे पुत्र को जान से मारने की साजिश रची जा रही है.
"जब से मेरी पुत्रवधू चुनाव जीती है. उसी रोज से मेरे और मेरे पुत्र को जान से मारने की साजिश रची जा रही है. पुलिस से परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की भी गुहार लगाई है. आरोपी हरि किशोर राय के साथ 5 दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है." - सीताराम यादव, पूर्व मुखिया