ETV Bharat / state

सीतामढ़ी के चंदौली पावर सबस्टेशन में लगी आग, बेलसंड प्रखंड में बंद हुई बिजली आपूर्ति - ETV Bihar News

सीतामढ़ी में पावर सबस्टेशन में आग लग गई (Fire breaks out at Chandauli Power Substation). घटना की जानकारी लगते ही बिजली कर्मियों ने लाइट काटा और इसकी जानकारी दमकर की टीम को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर.

धू धू कर जलने लगा ट्रांसफार्मर
धू धू कर जलने लगा ट्रांसफार्मर
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 6:58 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेलसंड प्रखंड स्थित चंदौली पावर सबस्टेशन (Chandauli Power Substation in Sitamarhi) में दोपहर में अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई. काफी देर तक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलती रही. जिसके बाद घटना की सूचना दमकल की टीम को दी गई. वहीं, सूचना मिलने के साथ ही इलाके में बीजली काटी गई. आग लगने के कुछ देर बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान आसपास के लोग काफी डरे सहमे रहे.

ये भी पढ़ें- पटना में अटल पथ के शिवपुरी इलाके में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी

धू-धू कर जलने लगा ट्रांसफार्मर: चंदौली पॉवर सब स्टेशन के बीचों-बीच एक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा. लोगों की नजर जब आग की लपटों पर पड़ी तो सभी बड़े हादसे की आशंका से दूर हो गये. जब आग की भनक लोगों को लगी तो अफरा तफरी की स्थिति बन गयी. फौरन इसकी जानकारी बिजली विभाग के कर्मी को दी गई और लाइट कट किया गया. जिसके बाद अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई.

इलाके में बिजली आपूर्ति ठप: आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. चंदौली पावर सब स्टेशन से मिलने वाली बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. क्षेत्र के चंदौली, नुनौरा, जाफरपुर समेत दर्जनों गांव में बिजली आपूर्ति सेवा बंद कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- बगहा में आग लगने से दो घर जलकर राख, अनाज समेत लाखों की संपत्ति जली

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेलसंड प्रखंड स्थित चंदौली पावर सबस्टेशन (Chandauli Power Substation in Sitamarhi) में दोपहर में अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई. काफी देर तक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलती रही. जिसके बाद घटना की सूचना दमकल की टीम को दी गई. वहीं, सूचना मिलने के साथ ही इलाके में बीजली काटी गई. आग लगने के कुछ देर बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस दौरान आसपास के लोग काफी डरे सहमे रहे.

ये भी पढ़ें- पटना में अटल पथ के शिवपुरी इलाके में लगी आग, इलाके में अफरा-तफरी

धू-धू कर जलने लगा ट्रांसफार्मर: चंदौली पॉवर सब स्टेशन के बीचों-बीच एक ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा. लोगों की नजर जब आग की लपटों पर पड़ी तो सभी बड़े हादसे की आशंका से दूर हो गये. जब आग की भनक लोगों को लगी तो अफरा तफरी की स्थिति बन गयी. फौरन इसकी जानकारी बिजली विभाग के कर्मी को दी गई और लाइट कट किया गया. जिसके बाद अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई.

इलाके में बिजली आपूर्ति ठप: आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. चंदौली पावर सब स्टेशन से मिलने वाली बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. क्षेत्र के चंदौली, नुनौरा, जाफरपुर समेत दर्जनों गांव में बिजली आपूर्ति सेवा बंद कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- बगहा में आग लगने से दो घर जलकर राख, अनाज समेत लाखों की संपत्ति जली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.