सीतामढ़ी: जिले में पुलिस ने शराब पार्टी आयोजन करने के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एसपी अनिल कुमार ने वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी बंद कर किया गया था पार्टी
बीते 24 अगस्त को डुमरा नगर पंचायत के कार्यालय में 3 घंटे तक लगातार सीसीटीवी कैमरे को बंद करके कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा की मौजूदगी में एक भोज का आयोजन किया गया था, जिसमें जमकर शराब चली. पार्षद मृत्युंजय कुमार ने डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से इसकी शिकायत की. डीएम ने इस मामले को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी सहित पांच अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पंचायत डुमरा के कार्यालय में सन्नाटा
शराब पार्टी मामले को लेकर डुमरा थाना में एफआईआर दर्ज होने की भनक लगते ही विमान नगर पंचायत के कार्यालय में सन्नाटा छाया हुआ है. इधर मामले को लेकर जब प्रधान लिपिक से पूछा गया. तो उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस के अनुसंधान में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. हलांकि इस मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.