ETV Bharat / state

शराबबंदी की जिम्मेदारी DM-SP की... और समाहरणालय के गेट के पास मिली शराब की खाली बोतलें

शराबबंदी के बीच सीतामढ़ी समाहरणालय के मेन गेट के बगल में शराब की कई खाली बोतलें मिली हैं. यह मामला जिले में शराबबंदी के फेल होने की ओर इशारा करता है. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:38 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Smuggling in Bihar) है. शराब के कोरोबार पर रोक लगाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर है. ऐसे में सीतामढ़ी समाहरणालय के मेन गेट के बगल में शराब की खाली सैकड़ों बोतलें शराबबंदी की पोल खोल रही हैं. इस मामले में कोई भी अधिकारी बयान देने के लिए अभी आगे नहीं आया है.

इन्हें भी पढ़ें- गोपालगंज में 1 हजार टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

समाहरणालय के मेन गेट के बगल में शराब की खाली बोतलें मिलने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह मामला जिले में शराबबंदी की विफलता की ओर तरफ इशारा करता है. सीतामढ़ी पुलिस-प्रशासन की ओर से दावा किया जाता है कि जिले में कहीं भी शराब का कारोबार नहीं होता है. ताजा मामले में यह बात गलत साबित हुई है. दरअसल, जिला मुख्यालय के मर्यादा पथ पर स्थित समाहरणालय मेन गेट गेट के बगल में फेंके गए कूड़ेदान में करीब सैंकड़ों शराब की खाली बोतलें बरामद की गयीं.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार STF ने बेगूसराय से किया 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार, देसी कट्टा, मोबाइल और कैश बरामद

स्थानीय लोगों की मानें तो यहां हमेशा शराब की खाली बोतलें पड़ी रहती हैं. लोगों का कहना है बिहार में जारी शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. एक ओर जहां शराब माफियाओं और शराबियों को पकड़ा जा रहा है, वहीं शहर के वीआईपी इलाकों की सड़क पर शराब की बोतलें पाई जा रही हैं. जिस जगह पर शराब की खाली बोतलें देखने को मिली हैं, वहां जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय हैं. प्रतिदिन उनका यहां सो आना-जाना लगा रहता है.

नोट- अगर आपको शराब की खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

सीतामढ़ी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Smuggling in Bihar) है. शराब के कोरोबार पर रोक लगाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर है. ऐसे में सीतामढ़ी समाहरणालय के मेन गेट के बगल में शराब की खाली सैकड़ों बोतलें शराबबंदी की पोल खोल रही हैं. इस मामले में कोई भी अधिकारी बयान देने के लिए अभी आगे नहीं आया है.

इन्हें भी पढ़ें- गोपालगंज में 1 हजार टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

समाहरणालय के मेन गेट के बगल में शराब की खाली बोतलें मिलने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह मामला जिले में शराबबंदी की विफलता की ओर तरफ इशारा करता है. सीतामढ़ी पुलिस-प्रशासन की ओर से दावा किया जाता है कि जिले में कहीं भी शराब का कारोबार नहीं होता है. ताजा मामले में यह बात गलत साबित हुई है. दरअसल, जिला मुख्यालय के मर्यादा पथ पर स्थित समाहरणालय मेन गेट गेट के बगल में फेंके गए कूड़ेदान में करीब सैंकड़ों शराब की खाली बोतलें बरामद की गयीं.

इन्हें भी पढ़ें- बिहार STF ने बेगूसराय से किया 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार, देसी कट्टा, मोबाइल और कैश बरामद

स्थानीय लोगों की मानें तो यहां हमेशा शराब की खाली बोतलें पड़ी रहती हैं. लोगों का कहना है बिहार में जारी शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. एक ओर जहां शराब माफियाओं और शराबियों को पकड़ा जा रहा है, वहीं शहर के वीआईपी इलाकों की सड़क पर शराब की बोतलें पाई जा रही हैं. जिस जगह पर शराब की खाली बोतलें देखने को मिली हैं, वहां जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय हैं. प्रतिदिन उनका यहां सो आना-जाना लगा रहता है.

नोट- अगर आपको शराब की खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.