सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देश के लोगों ने जनता कर्फ्यू को गंभीरतापूर्वक लिया है. सुबह से ही सभी लोग अपने घरों में कैद है. सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, इस वायरस के खतरे को देखते हुए रेल और परिवहन सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
देशभर में सभी ट्रेनें रद्द
कोरोना वायरस के कारण देशभर में ट्रेन की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस क्रम में सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. स्टेशन पर एक भी यात्री मौजूद नहीं है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 70 से 80 हजार लोग भारत के अन्य हिस्सों में जाने के लिए रेल का सफर करते हैं, लेकिन जनता कर्फ्यू के बाद रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा है.
रेलवे ने जारी किया आदेश
बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है. इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है. रेलवे ने बताया है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनें, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च की रात 12 बजे तक बंद रहेगा.