सीतामढ़ी:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तेजी से तैयारियों में जुटा है. सीतामढ़ी में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर अधिकारियों समेत कर्मियों को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने शपथ दिलाई. डीएम ने स्वीप के तहत लोगो का अनावरण किया गया. वहीं उन्होंने मतदाता जागरूकता को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
आगामी विधानसभा चुनाव चुनौतियों से भरा
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि कोरोना के समय में आगामी विधानसभा चुनाव हमलोग के लिए बड़ी चुनौतीपूर्ण है. इसे देखते हुए हम सभी को सजगता के साथ कार्य करने की जरूरत हैं. कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हम सभी चुनाव महापर्व को सफल बनाएंगें.
अधिकारियों और कर्मियों को डीएम ने दिलवाई शपथ
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान, समीक्षा बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों को स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव के लिए शपथ भी दिलवाई गई. डीएम ने गुब्बारा को उड़ाकर मतदाताओं के जागरुकता के लिए संदेश भी दिया. मौके पर डीडीसी, एडीएम, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक निदेशक, निर्वाचन प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीआरओ समेत कई अन्य मौजूद थे.