ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: प्रवासियों के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, DM ने की बैठक

प्रवासियों के बिहार आगमन का सिलसिला जारी है. इसको लेकर सरकार के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर काफी तैयारियां की गई हैं.

author img

By

Published : May 5, 2020, 5:01 PM IST

ट्रेनों के आगमन को लेकर डीएम ने की बैठक
ट्रेनों के आगमन को लेकर डीएम ने की बैठक

सीतामढ़ी: केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद राज्य में मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. डीएम अभिलाषा कुमारी ने समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने छात्रों और मजदूरों के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए.

जानकारी के मुताबिक डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बाहर से आने वाले श्रमिकों और छात्रों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा कर उसे अंतिम रूप दिया. दरअसल, एक-दो दिनों के अंदर ही कोटा, गुजरात और अन्य स्थानों से सैकड़ों श्रमिकों और छात्रों की ट्रेन से आने की सूचना है.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा खास ख्याल- डीएम
बैठक में डीएम ने साफ कहा कि आने वाले सभी प्रवासियों की सघन स्क्रीनिंग के साथ -साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए. साथ ही बस से उन्हें संबंधित क्वॉरेंटाइन कैंप में पहुंचाया जाए. जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली है. बरियारपुर उच्च विद्यालय में वाहन कोषांग कार्य करने लगा है. डीडीसी प्रभात कुमार वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी बनाये गए हैं. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद कोषांग के नोडल पदाधिकारी बनाये गए हैं.

जिले में बनाए गए 1224 क्वॉरेंटाइन सेंटर
बता दें कि जिले में पंचायत स्तरीय कुल 1224 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. वहीं, 73 प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. 4 आपदा राहत केंद्र और 7 सीमा राहत केंद्र बनाए गए हैं. जिले में तीन प्रखंडो के 20 वार्ड में कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं. जिसमें बोखरा में 5, नानपुर में 14 और पुपरी में 1 वार्ड कंटेन्मेंट जोन घोषित है. सभी कंटेन्मेंट जोन के 3,248 परिवारों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. साथ ही सैनिटाइजेशन का काम भी जारी है.

सीतामढ़ी: केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद राज्य में मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी है. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. डीएम अभिलाषा कुमारी ने समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने छात्रों और मजदूरों के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए.

जानकारी के मुताबिक डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बाहर से आने वाले श्रमिकों और छात्रों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा कर उसे अंतिम रूप दिया. दरअसल, एक-दो दिनों के अंदर ही कोटा, गुजरात और अन्य स्थानों से सैकड़ों श्रमिकों और छात्रों की ट्रेन से आने की सूचना है.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा खास ख्याल- डीएम
बैठक में डीएम ने साफ कहा कि आने वाले सभी प्रवासियों की सघन स्क्रीनिंग के साथ -साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए. साथ ही बस से उन्हें संबंधित क्वॉरेंटाइन कैंप में पहुंचाया जाए. जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां कर ली है. बरियारपुर उच्च विद्यालय में वाहन कोषांग कार्य करने लगा है. डीडीसी प्रभात कुमार वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी बनाये गए हैं. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी चितरंजन प्रसाद कोषांग के नोडल पदाधिकारी बनाये गए हैं.

जिले में बनाए गए 1224 क्वॉरेंटाइन सेंटर
बता दें कि जिले में पंचायत स्तरीय कुल 1224 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. वहीं, 73 प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. 4 आपदा राहत केंद्र और 7 सीमा राहत केंद्र बनाए गए हैं. जिले में तीन प्रखंडो के 20 वार्ड में कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं. जिसमें बोखरा में 5, नानपुर में 14 और पुपरी में 1 वार्ड कंटेन्मेंट जोन घोषित है. सभी कंटेन्मेंट जोन के 3,248 परिवारों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. साथ ही सैनिटाइजेशन का काम भी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.