ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में ढाई लाख किशोरों को टीका लगेगा, डीएम ने टीकाकारण को लेकर की समीक्षा - सीतामढ़ी में ढाई लाख किशोरों को टीका लगेगा

बिहार में बच्चों के टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है. 15 से 18 साल के बच्चों का सोमवार से टीकाकरण किया जायेगा. सीतामढ़ी में ढाई लाख किशोरों को टीका लगेगा. इसको लेकर प्रभारी डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर.

डीएम ने टीकाकारण को लेकर की समीक्षा
डीएम ने टीकाकारण को लेकर की समीक्षा
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 9:43 PM IST

सीतामढ़ी : बिहार में सोमवार से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण (Children Corona Vaccination) अभियान शुरू हो रहा है. सीतामढ़ी में टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर प्रभारी जिला पदाधिकारी विनय कुमार यादव ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ रविवार को बैठक (DM Meeting on Children Vaccination in Sitamarhi) कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर और किशोरियों की संख्या 2.59 लाख है. बैठक के दौरान किशोरों के टीकाकारण, कोविड टेस्टिंग बढ़ाने, लक्ष्य के अनुरूप जिले के सभी व्यस्कों का पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें- बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बिहार तैयार, प्रखंड तक चलेगा टीका अभियान

प्रभारी डीएम ने 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए सभी प्रखंड में कम से कम प्रत्येक पांच सेंटर बनाने का निर्देश दिया है. टीकाकरण के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन जारी है. प्रभारी डीएम ने आगे कहा कि वैसे किशोर/किशोरी, जो 15 से 18 वर्ष के हैं अर्थात जिनका जन्म 2007 या उसके पूर्व हुआ है वे टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं, इसके अलावा टीकाकरण स्थल पर भी पंजीकरण करा सकते हैं. प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक प्रखंड के 5-5 उच्च/इंटरमीडिएट विद्यालयों में सेंटर बनाया जाय.

ये भी पढ़ें: एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पास से मिला 3 लाख कैश, 2 किलो 380 ग्राम सोना, 16 बैंक खाते, गुड़गांव में 5 मंजिला भवन, नोएडा में दुकान
प्रभारी डीएम ने कहा कि भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों को केवल कोवैक्सिन टीका का दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर दिया जायेगा. विद्यालयों में टीकाकरण सत्र के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. इसके अतिरिक्त हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारियों से पीड़ित नागरिकों को बूस्टर डोज देने को लेकर भी व्यापक रूप से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- ETV भारत से बोले स्वास्थ्य मंत्री- 'बिहार में बच्चों का वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज के लिए एक्शन प्लान तैयार

प्रभारी डीएम ने इसको लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. प्रभारी डीएम ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर, बढ़ते मामले को देखते हुए हमें वेहद सतर्कता बरतनी होगी. बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को टीकाकरण और कोविड जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहारों को पालन करने को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री ने 'मेक इन बिहार' का नारा किया बुलंद, कहा- 'बिहार में लग रहा है उद्योगों का जाल'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी : बिहार में सोमवार से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोरोना टीकाकरण (Children Corona Vaccination) अभियान शुरू हो रहा है. सीतामढ़ी में टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर प्रभारी जिला पदाधिकारी विनय कुमार यादव ने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ रविवार को बैठक (DM Meeting on Children Vaccination in Sitamarhi) कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर और किशोरियों की संख्या 2.59 लाख है. बैठक के दौरान किशोरों के टीकाकारण, कोविड टेस्टिंग बढ़ाने, लक्ष्य के अनुरूप जिले के सभी व्यस्कों का पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें- बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बिहार तैयार, प्रखंड तक चलेगा टीका अभियान

प्रभारी डीएम ने 15 से 18 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए सभी प्रखंड में कम से कम प्रत्येक पांच सेंटर बनाने का निर्देश दिया है. टीकाकरण के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन जारी है. प्रभारी डीएम ने आगे कहा कि वैसे किशोर/किशोरी, जो 15 से 18 वर्ष के हैं अर्थात जिनका जन्म 2007 या उसके पूर्व हुआ है वे टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं, इसके अलावा टीकाकरण स्थल पर भी पंजीकरण करा सकते हैं. प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक प्रखंड के 5-5 उच्च/इंटरमीडिएट विद्यालयों में सेंटर बनाया जाय.

ये भी पढ़ें: एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पास से मिला 3 लाख कैश, 2 किलो 380 ग्राम सोना, 16 बैंक खाते, गुड़गांव में 5 मंजिला भवन, नोएडा में दुकान
प्रभारी डीएम ने कहा कि भारत सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों को केवल कोवैक्सिन टीका का दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर दिया जायेगा. विद्यालयों में टीकाकरण सत्र के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. इसके अतिरिक्त हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर गंभीर बीमारियों से पीड़ित नागरिकों को बूस्टर डोज देने को लेकर भी व्यापक रूप से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- ETV भारत से बोले स्वास्थ्य मंत्री- 'बिहार में बच्चों का वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज के लिए एक्शन प्लान तैयार

प्रभारी डीएम ने इसको लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. प्रभारी डीएम ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर, बढ़ते मामले को देखते हुए हमें वेहद सतर्कता बरतनी होगी. बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को टीकाकरण और कोविड जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहारों को पालन करने को लेकर अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री ने 'मेक इन बिहार' का नारा किया बुलंद, कहा- 'बिहार में लग रहा है उद्योगों का जाल'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.