सीतामढ़ी: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कोविड गाइडलाइन अनुपालन को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि महाराष्ट्र से सीतामढ़ी आने वाली नियमित ट्रेन के सभी यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिना मास्क पहने रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तो देना होगा 500 रुपये जुर्माना
रेलवे स्टेशन का जायजा
कोरोना के मद्देनजर डीएम ने शनिवार को वरीय अधिकारियों के साथ सीतामढ़ी स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान वरीय अधिकारियों से कोरोना को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि महाराष्ट्र से आने वाली नियमित ट्रेनों के शत-प्रतिशत यात्रियों की जांच सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति हो. साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का भी आदेश दिया.
ये भी पढ़ें- लखीसरायः जिले में अब इन नियमों का पालन करना हो गया जरूरी, खुद DM बनाए हैं नजर
महाराष्ट्र से सीतामढ़ी आती हैं दो ट्रेनें
बता दें कि महाराष्ट्र से नियमित रूप से दो ट्रेनें सीतामढ़ी आती हैं. जिसमें महाराष्ट्र से काफी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है. ऐसे सभी यात्रियों की जांच करवाई जाएगी. जांच में संक्रमित पाए जाने वाले यात्रियों को कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में रखा जाएगा. वहीं, कोविड निगेटिव पाए जाने पर भी उन्हें होम क्वॉरंटीन में रहने के लिये कहा जायेगा. जिला परिवहन अधिकारी को वाहन की उपलब्धता और नगर परिषद को साफ-सफाई और यात्रियों के सामानों को सेनेटाइजेशन करने का निर्देश दिया गया.