ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: DM ने किया विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश - सीतामढ़ी डीएम ने समाहरणालय का किया निरीक्षण

सीतामढ़ी में डीएम ने समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन करने का आदेश दिया.

sitamarhi
DM ने किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 10:49 PM IST

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार को विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय कार्य संस्कृति में सुधार, कार्य में पारदर्शिता, सरकारी कार्यालयों के लिए कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ समाहरणालय का निरीक्षण किया गया.

पंजी संधारण में कमी
जिला विकास शाखा, पंचायतीराज विभाग, आपदा शाखा का डीएम ने औचक निरीक्षण किया. डीएम ने आगत पंजी, निर्गत पंजी, उपस्थिति पंजी सहित कई पंजियों की जांच की. जांच के क्रम में आगत, निर्गत, उपस्थिति पंजी के संधारण में कमी पाई गई. साथ ही पंजियों का संधारण भी अधतन नहीं पाया गया.

निष्पादन प्रक्रिया में विलंब
इन शाखाओं में प्राप्त कई पत्रों के निष्पादन प्रक्रिया में विलंब को लेकर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने संचिका के जांच के क्रम में निर्देश दिया कि ससमय संचिका का निष्पादन सुनिश्चित करें. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में कई संचिकाओं की विस्तृत जांच के लिए उपस्थित वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया.

कार्यालय की साफ-सफाई
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी शाखा कोरोना संक्रमण के आलोक में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन करेंगे. नियमित रूप से कार्यालय की साफ-सफाई करेंगे. बिजली की बचत के लिए जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन करेंगे.

कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने उपस्थित वरीय उपसमाहर्ताओं को कार्यालय निरीक्षण और कार्यालय रिकॉर्ड कीपिंग के सबंध में विस्तार से जानकारी भी दी. इस अवसर पर डीडीसी तरनजोत सिंह, एडीएम मुकेश कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, निर्देशक डीआरडीए मुमुक्ष चौधरी और डीपीआरओ परिमल कुमार उपस्थित रहे.

सीतामढ़ी: डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने गुरुवार को विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय कार्य संस्कृति में सुधार, कार्य में पारदर्शिता, सरकारी कार्यालयों के लिए कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ समाहरणालय का निरीक्षण किया गया.

पंजी संधारण में कमी
जिला विकास शाखा, पंचायतीराज विभाग, आपदा शाखा का डीएम ने औचक निरीक्षण किया. डीएम ने आगत पंजी, निर्गत पंजी, उपस्थिति पंजी सहित कई पंजियों की जांच की. जांच के क्रम में आगत, निर्गत, उपस्थिति पंजी के संधारण में कमी पाई गई. साथ ही पंजियों का संधारण भी अधतन नहीं पाया गया.

निष्पादन प्रक्रिया में विलंब
इन शाखाओं में प्राप्त कई पत्रों के निष्पादन प्रक्रिया में विलंब को लेकर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने संचिका के जांच के क्रम में निर्देश दिया कि ससमय संचिका का निष्पादन सुनिश्चित करें. डीएम ने निरीक्षण के क्रम में कई संचिकाओं की विस्तृत जांच के लिए उपस्थित वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया.

कार्यालय की साफ-सफाई
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी शाखा कोरोना संक्रमण के आलोक में सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन करेंगे. नियमित रूप से कार्यालय की साफ-सफाई करेंगे. बिजली की बचत के लिए जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन करेंगे.

कई अधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने उपस्थित वरीय उपसमाहर्ताओं को कार्यालय निरीक्षण और कार्यालय रिकॉर्ड कीपिंग के सबंध में विस्तार से जानकारी भी दी. इस अवसर पर डीडीसी तरनजोत सिंह, एडीएम मुकेश कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास, निर्देशक डीआरडीए मुमुक्ष चौधरी और डीपीआरओ परिमल कुमार उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.