सीतामढ़ी: मंगलवार को होने वाले मतगणना को लेकर गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. वहीं डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार सोमवार को देर शाम तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
मतगणना कर्मियों को परिचय पत्र
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को होने वाले मतगणना को लेकर मतगणना कर्मियों को परिचय पत्र देने को लेकर गोसाईपु इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार के पास एक परिचय पत्र काउंटर बनवाया है.
जहां से मतगणना को लेकर मतगणना कार्य में लगाए जाने वाले सभी कर्मियों को परिचय पत्र दिया जा सकेगा. ताकि मतगणना कर्मी के अलावे कोई भी सरकारी कर्मी मतगणना स्थल पर प्रवेश ना कर सके.
स्ट्रांग रूम का जायजा
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने गोसाईपुर स्थिति इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया. डीएम ने सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश सुरक्षाकर्मियों को दिए. मौके पर डीएम के साथ मौजूद अधिकारियों को भी निष्पक्ष मतगणना को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए.