सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के विमर्श कक्ष में सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक में दाखिल-खारिज की समीक्षा की गई. साथ ही सभी लंबित मामलों का निष्पादन 5 जनवरी तक करने का निर्देश दिया. वहीं इस दौरान सबसे अधिक म्यूटेशन करने वाले जिले के टॉप पांच प्रखंडों में मेजरगंज, बाजपट्टी, नानपुर, पुपरी, चोरौत के कार्यो की जिलाधिकारी ने सराहना की.
वहीं, बैठक के दौरान सबसे कम प्रतिशत वाले प्रखंड रुन्नीसैदपुर, परसौनी, बेलसंड, सुप्पी, डुमरा, परिहार के अंचल अधिकारियों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए उनको 5 जनवरी तक शत प्रतिशत लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश
प्रदर्शन में सुधार नहीं पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी. जिले के चार प्रखंड रीगा, बाजपट्टी, बथनाहा और सोनबरसा में चल रहे सर्वे के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया है कि सभी अंचल अधिकारी सरकारी जमीन के संबंध में प्रतिवेदन सर्वे कार्यालय को ससमय उपलब्ध कराए. वहीं, सभी अंचल अधिकारी को जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत अतिक्रमण क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया है.
चलाया जाएगा अतिक्रमण मुक्त अभियान
बता दें कि जिला पदाधिकारी ने डुमरा अंचल अंतर्गत डुमरा हवाई अड्डा मैदान के चारो तरफ, शंकर चौक, मर्यादा पथ, जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है. साथ ही ऐसी व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया कि दुकानदार किसी भी तरह का सड़क के आगे अतिक्रमण नहीं कर सके. वहीं, रुन्नीसैदपुर NH पर बस स्टैंड और प्रखंड के समीप अतिक्रमण को मुक्त करने का निर्देश डीएम ने दिया है.