सीतामढ़ी: जिले में रविवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी में सिपाही पद की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई. इस दौरान डीएम-एसपी ने कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर महीनों से बंद इंडोर स्टेडियम का भी डीएम और एसपी ने जायजा लिया.
13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के कई केंद्रों पर पहुंचे. उन्होंने कमला बालिका विद्यालय, रामसेवक सिंह महिला विद्यालय डुमरा सहित कई विद्यालयों में पहुंचकर हो रही परीक्षा का निरीक्षण किया. यह लिखित परीक्षा जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई.
ये भी पढ़ें- लालू की सेहत को लेकर CM नीतीश चिंतित, कहा- अब उनकी स्वास्थ्य की जानकारी नहीं लेता, क्योंकि...
मार्च 2019 से बंद पड़ा है स्टेडियम
जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2019 से बंद पड़ा इंडोर स्टेडियम का रविवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने जायजा लिया. जिलाधिकारी ने वरीय अधिकारियों के साथ इंडोर स्टेडियम डुमरा पहुंचकर सम्पूर्ण परिसर सहित जिम, बैडमिंटन कोर्ट, सभा कक्ष का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को साफ-सफाई को लेकर कई निर्देश भी दिये.
ये भी पढ़ें- जानिए, अर्श से फर्श पर पहुंचे लालू के बारे में रोचक तथ्य
स्टेडियम खोलने को लेकर किया गया विमर्श
कोविड गाइडलाइन के आलोक में इसे खोलने को लेकर पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारियों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया. उन्होंने जिले में खेल के विकास को लेकर भी अधिकारियों से विचार विमर्श किया. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को लेकर वर्तमान में इंडोर स्टेडियम बंद है. इस अवसर पर एसपी अनिल कुमार, डीडीसी तरनजोत सिंह, निर्देशक डीआरडीए मुमुक्षु चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, ओएसडी विकास कुमार उपस्थित थे.