सीतामढ़ीः जिला समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सोमवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई. कार्यक्रम में मौजूद डीएम ने कहा दो पहिया वाहनों का उपयोग करते समय हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहनों का उपयोग करते समय सीट बेल्ट लगाएं.
विधायक ने लोगों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा विधायक मिथिलेश प्रसाद ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा आम लोग जिला प्रशासन का सहयोगा करें. साथ ही उन्होंने कहा यदि लोग सरकार के द्वारा दिए गए मानकों को पूरा कर के वाहन चलाएं तो पुलिस का वाहन और हेलमेट चेकिंग में लगने वाला समय क्राइम कंट्रोल में उपयोग करेगी. वहीं विधायक ने डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से आग्रह करते हुए कहा कि वह आम लोगों इस समस्या का स समय निष्पादन करें वहीं विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह हेम लेट सहित सीट बेल्ट का उपयोग करें।
सजग और सतर्क होकर वाहन चलाएं
मौके पर मौजूद जिला परिवहन पदाधिकारी महेश कुमार दास ने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सजग और सतर्क होकर वाहन चलाएं. सड़क सुरक्षा नियमों का पाल न करें जिससे स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. यान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि जिला परिवहन विभाग के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो सके.