ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कोरोना को लेकर डीएम ने अन्य अधिकारियों संग की बैठक, दिए कई निर्देश - कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने की बैठक खबर

जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों संग बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोविड वरीय पदाधिकारी महेश कुमार दास को निर्देश दिया कि कंटेंमेंट जोन में नियमित रूप से हो रहे निरीक्षण का मॉनिटरिंग करे और प्रतिदिन का रिपोर्ट तैयार करें.

district magistrate held meeting with officers regarding corona virus
डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 12:56 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जी रहा है. जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना के इस बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किया.
मॉनिटरिंग करने को लेकर निर्देश जारी
जिले में जिलाधिकारी ने कोरोना को लेकर शुक्रवार को वरीय पदाधिकारियो और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया. उन्होंने कोविड वरीय पदाधिकारी महेश कुमार दास को निर्देश दिया कि कंटेंमेंट जोन में नियमित रूप से हो रहे निरीक्षण का मॉनिटरिंग करे और प्रतिदिन का रिपोर्ट तैयार करें.
निरीक्षण करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि यह हर हाल में सुनिश्चित करें कि बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष नियमित रूप से अपने संबंधित कंटेंमेंट जोन में जाकर निरीक्षण करें. इसके साथ ही उन्होंने जांच में हुई प्रगति को लेकर सभी पदाधिकारियों विशेषकर मेडिकल टीम को बधाई दी.
एक्टिव केस की संख्या में कमी
जिलाधिकारी ने पंचायत स्तर पर माइकिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और कोरोना संक्रमण को लेकर जारी निर्देशो का सख्ती से पालन करवाने को लेकर आदेश दिया. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि जिले में गुरुवार तक 60,278 जांच किए गए हैं. अब तक 1692 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में एक्टिव केस घटकर 573 रह गया है. वहीं पॉजिटिव रिपोर्ट लगभग 4 प्रतिशत है. इसके साथ ही मृत्यु दर 0.26 प्रतिशत है.
कईं अधिकारी रहें उपस्थित
इस बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी, वरीय अधिकारी कोविड-महेश कुमार दास, सिविल सर्जन राकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, नोडल पदाधिकारी कोविड आर के यादव, एसीएमओ, डीपीएम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहें.

सीतामढ़ी: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जी रहा है. जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना के इस बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किया.
मॉनिटरिंग करने को लेकर निर्देश जारी
जिले में जिलाधिकारी ने कोरोना को लेकर शुक्रवार को वरीय पदाधिकारियो और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया. उन्होंने कोविड वरीय पदाधिकारी महेश कुमार दास को निर्देश दिया कि कंटेंमेंट जोन में नियमित रूप से हो रहे निरीक्षण का मॉनिटरिंग करे और प्रतिदिन का रिपोर्ट तैयार करें.
निरीक्षण करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि यह हर हाल में सुनिश्चित करें कि बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष नियमित रूप से अपने संबंधित कंटेंमेंट जोन में जाकर निरीक्षण करें. इसके साथ ही उन्होंने जांच में हुई प्रगति को लेकर सभी पदाधिकारियों विशेषकर मेडिकल टीम को बधाई दी.
एक्टिव केस की संख्या में कमी
जिलाधिकारी ने पंचायत स्तर पर माइकिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और कोरोना संक्रमण को लेकर जारी निर्देशो का सख्ती से पालन करवाने को लेकर आदेश दिया. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि जिले में गुरुवार तक 60,278 जांच किए गए हैं. अब तक 1692 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में एक्टिव केस घटकर 573 रह गया है. वहीं पॉजिटिव रिपोर्ट लगभग 4 प्रतिशत है. इसके साथ ही मृत्यु दर 0.26 प्रतिशत है.
कईं अधिकारी रहें उपस्थित
इस बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी, वरीय अधिकारी कोविड-महेश कुमार दास, सिविल सर्जन राकेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, नोडल पदाधिकारी कोविड आर के यादव, एसीएमओ, डीपीएम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.