सीतामढ़ी: जिले में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन की ओर से दीपावली की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय गरीब, असहाय, बुजुर्ग महिला, पुरुष और बच्चे को दीप, अगरबत्ती, मिठाई और चॉकलेट भेंट किया गया.
इको फ्रेंडली दीपावली मनाने का निर्देश
इस कार्यक्रम में इको फ्रेंडली दीपावली मनाने के लिए सभी को प्रेरित किया गया. इसके साथ ही इस दीपावली पर चाइनीज सामान और पटाखों का बहिष्कार करते हुए सामाजिक समरसता का संदेश समाज को दिया गया. इसके साथ ही मिलजुल कर एक-दूसरे के साथ परस्पर सहयोग की भावना से पर्व मनाने की अपील की गई.
बच्चों को रखें पटाखों से दूर
इस अवसर पर डॉक्टर प्रतिमा आनंद ने वहां उपस्थित महिलाओं को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया. पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि सभी आपसी तालमेल के साथ प्रेम सौहार्द से इस पर्व को मनाए और बच्चों को पटाखे से दूर रखें.
कई लोग रहें उपस्थित
इस कार्यक्रम में मुकेश यादव, नीरा गुप्ता, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी राय, नरेंद्र सिंह, उमेश चौधरी, लक्ष्मी प्रसाद, रविंदर यादव, रोहित कुमार, रोशन कुमार, रामेश्वर पूर्वे, अवनीश कुमार समेत कई पूर्व सैनिक और युवा समाजसेवी मौजूद रहे.