सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय स्थित पूर्व मंत्री और निवर्तमान विधान परिषद के सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में आगामी विधान परिषद के चुनाव को लेकर रणनीतिक चर्चा की गई. वहीं कार्यकर्ताओं को विधान परिषद के चुनाव को लेकर तैयार रहने का आह्वान किया गया.
कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का निर्देश
मौके पर पूर्व मंत्री सह अन्य वर्तमान विधान परिषद के सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अक्टूबर या नवंबर में बिहार विधान परिषद के चुनाव हो सकते हैं. कार्यकर्ताओं को इसके लिए पूर्व से ही तैयार रहना होगा.
18 सालों से सदस्य
दिवेश ठाकुर ने कहा कि बीते 18 सालों से वह विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने स्नातक मतदाताओं से लेकर आम मतदाताओं के लिए भी विधान परिषद में आवाज बुलंद किया है. अब स्नातक मतदाताओं से कार्यकर्ता भी संपर्क करना शुरू कर दें.
सभी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद
पूर्व मंत्री और निवर्तमान विधान परिषद के सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर आयोजित बैठक में दलीय सीमाओं को तोड़कर सभी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में आरजेडी के हरिप्रसाद यादव सहित कई नेता ने देवेश चंद्र ठाकुर को विधान परिषद भेजने का संकल्प लिया.
गरीब-मजदूरों की सहायता
हरिप्रसाद ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर लगातार 18 वर्षों से बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. अब तक ठाकुर ने अपने वेतन का सारा रुपया बिहार में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं सहित प्रदेश में आई विपदाओं में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है. राजद नेता ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने निजी कोष से भी गरीब-मजदूरों की सहायता की है.